BURHANPUR। आज लोकसभा में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पुरजोर तरीके से अपनी बात रख भुसावल से नागपुर ट्रेन को पुन शुरू करने की मांग की। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही यह सौगात भी दी जाएगी।
सांसद श्री पाटिल ने संसद में अपनी बात रखते हुये कहां कि कोविड काल के पूर्व भुसावल से नागपुर ट्रेन का संचालन होता था। यह ट्रेन 8 जिले तथा 6 लोकसभा क्षेत्र से होते हुए गुजरती थी, जिसमें मेरा खंडवा संसदीय क्षेत्र भी आता है। वर्तमान में जिन 43 ट्रेनों का उल्लेख किया गया है वह भुसावल से अकोला, बडनेरा होते हुए नागपुर जाती है लेकिन मेरे संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, टिमरनी के लिये कोई डायरेक्ट ट्रेन नागपुर के लिए संचालित नहीं है। जिस कारण इस क्षेत्र के यात्रियों को असुविधा हो रही है। बैतूल में एक बड़ा कैंसर अस्पताल है जहां पर उपचार के लिए कई लोग इस ट्रेन से आवागमन करते थे। इसलिए आग्रह है कि इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए। इस मांग पर जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने कहा कि सांसद श्री पाटील ने सही वह अच्छा विषय रखा है। हम मिलकर इसका हल निकालेंगे।
सांसद श्री पाटील ने पीएम मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री का माना आभार
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि मेरे कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने ढाई हजार करोड़ से अधिक की धनराशि मेरे संसदीय क्षेत्र में रेल सुधार से जुड़े विकास कार्यो के लिए दिए है, यही नहीं ढाई वर्ष के कार्यकाल में 17 ट्रेनों का स्टॉपेज भी मेरे संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर दिया है। इसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हू।