ब्रह्मपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नशा मुक्ति के लिए एक सशक्त पहल करते हुए जिले के सभी प्रखंडों की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नशा उन्मूलन अभियान को सशक्त बनाना और समाज को जागरूक करना था।
“एक युद्ध नशे के विरुद्ध” का आह्वान
बजरंग दल ने “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” का आह्वान करते हुए जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया है। हर साल की तरह इस बार भी जिले के सभी प्रखंडों में शौर्य संचलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभाग संगठन मंत्री वासुदेव जी पंड्या और जिला मंत्री संतोष जी पंडित ने हिस्सा लिया।
चार प्रखंडों में संगठन की बैठकें
शाहपुर, नेपानगर, खकनार, धुलकोट और नगर के चार प्रखंडों में संगठन की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में नशा मुक्ति अभियान के कार्यों को तेज करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया।
युवाओं को प्रेरित करने की अपील
बजरंग दल जिला सह संयोजक दिनेश राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा “युवाओं की शक्ति देश की सबसे बड़ी ऊर्जा है। इसे सही दिशा में लगाकर समाज और देश को मजबूत बनाया जा सकता है। नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह अपने परिवार, समुदाय और मित्रों को नशा मुक्त बनाएगा।”
नशामुक्ति के लिए प्रतिबद्धता
बैठक में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने नशामुक्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। “हम प्रतिज्ञा करते हैं कि देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।”
हर प्रखंड में शौर्य संचलन
बजरंग दल का यह नशामुक्ति अभियान न केवल जिले में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी एक प्रेरणा बन सकता है। हर प्रखंड में शौर्य संचलन के माध्यम से एकजुटता और अनुशासन का संदेश दिया जाएगा।