बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से प्रेरित होकर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ बुरहानपुर में फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखी।
श्रीमती चिटनिस ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” ने वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई को उजागर कर जनता को जागरूक किया है। उन्होंने कहा इस फिल्म ने देश में झूठ की राजनीति करने वालों के बनाए गए भ्रम को तोड़ने का कार्य किया है। फिल्म कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय और प्रस्तुति के माध्यम से उस ऐतिहासिक घटना की वास्तविकता को उजागर किया है।
फिल्म टैक्स-फ्री करने पर आभार
श्रीमती चिटनिस ने फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज से अपील की कि लोग इस फिल्म को अवश्य देखें। “यह फिल्म उस सच्चाई को सामने ला रही है, जिससे दशकों तक देशवासियों को गुमराह किया गया। जनता को समझना चाहिए कि झूठ की राजनीति ने कैसे भ्रम पैदा किए।
फिल्म की प्रेरणा और संदेश
“द साबरमती रिपोर्ट” भारतीय राजनीति की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जो लंबे समय से छिपाई गई सच्चाइयों को उजागर करती है। श्रीमती चिटनिस ने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन सच्चाइयों को प्रस्तुत करने में साहस दिखाया है।
फिल्म देखने की अपील
श्रीमती चिटनिस ने फिल्म को देखने के लिए समाज से आग्रह करते हुए कहा: यह फिल्म न केवल मनोरंजन बल्कि सच्चाई को समझने का माध्यम भी है। झूठ की राजनीति का पर्दाफाश करने के लिए इसे हर नागरिक को देखना चाहिए।