-
करोली घाट पर महाराष्ट्र में फर्टिलाइजर की दुकान संचालित करने वाली महिला के साथ हुई थी लूट की वारदात
बुरहानपुर। ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल रखकर एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को शाहपुर थाना पुलिस ने 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पिस्टल और जेवर बरामद किए गए। करोली घाट पर महाराष्ट्र में फर्टिलाइजर की दुकान संचालित करने वाली महिला से जेवर लूटे गए थे।
एसपी ने देवेंद्र पाटीदार ने खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम करोली घाट पर 2 जुलाई 24 को अनुपमा पति संतोष गुड़गिल्ला सारस्वत 54 निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा के साथ जेवर लूटने की वारदात हुई थी। महिला अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार के ड्रायवर गजानन वानेरे के साथ वापस घर लौट रही थी। तभी करोली घाट जलगांव, जामोद रोड पर रात करीब 9.50 बजे अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्रायवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लगा दी। अनुपमा के गले से ड्रायवर साइड से ही सोने की चेन पुरानी इस्तमाली वजनी 4.5 तोला 45 ग्राम कीमती 36000 रुपए, गले में पहना सोने का मंगल सूत्र पुराना इस्तमाली वजनी 3.5 तोला 35 ग्राम कीमती 88000 रुपए कुल वजनी 08 तोला 80 ग्राम कीमती 1.24 लाख रुपए गले से खींचकर तोड़कर ले गए थे। शाहपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया था।
जांच के दौर लूट का माल बरामद
एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर ने टीम गठित की। मुख्य आरोपी प्रशांत रावनकर निवासी हिंगलवाडी थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को साजिश के तहत अंजाम देना बताया। आरोपी द्वारा लूट की घटना में शामिल साथी अमोल पिता जीवनसिंह सोलंकी निवासी निवाना थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र, दत्ता पिता शंकर लोने निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र, अविनाश पिता हरीभाऊ झोपे निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र के साथ घटना को अंजाम देने की बात कही। विवेचना के दौरान आरोपियों से लूट किए गए माल को जब्त किया गया। आरोपी प्रशांत से एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 35 ग्राम जब्त किया गया। आरोपी अविनाश झोपे से घटना में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल जब्त किया गया। सोने की चेन और घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की जाएगी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
टीम में यह रहे शामिल
– टीआई अखिलेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, रेवाराम पवार, गणेश पाटिल, आरक्षक अक्षय पटेल, राजेन्द्र महाजन, थाना संग्रामपुर महाराष्ट्र के प्रधान आरक्षक प्रमोद मुले, प्रधान आरक्षक विकास गव्हाड़, आरक्षक ज्ञानेश्वर फालके का भी योगदान रहा।
……………………..