बुरहानपुर। ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर मेले के चतुर्थ दिवस मेला भगवान शिव की आराधना से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सामूहिक आरती में पूर्व महापौर अनिल भौंसले, उन्नतिशील कृषक भगवान पाटिल, गणेश पाटिल, विट्ठल पाटिल, भागवत वामनजी, रघुनाथ पाटिल, श्रीराम पाटिल, सरपंच दापोरा अमोल पाटिल, शरद पाटिल, जितेन्द्र पाटिल, नीलेष पाटिल सभी ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से आकर श्रद्वा भावना से आरती में भाग लेकर मेले का अवलोकन किया। मेले का प्रमुख आर्कषण माउंट आबू से आए ब्रम्हाकुमार शंकर भाई के सिर पर योग अग्नि प्रज्जवलित कर चाय बनाई गई। इस अनूठी प्रस्तुति के गुहय् रहस्य को उद्घाटित करते हुए विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ब्रम्हाकुमारी मंगला दीदी ने यह आध्यात्मिक संदेश दिया कि हमारे जीवन को कठिनतम बनाने वाले हमारे ही विभिन्न अवगुणो से युक्त कठोर संस्कार हैं जो सबको निरंतर दुख देते रहते हैं। आज आवश्यकता इस बात की हैं कि इन कुसंस्कारो को भस्म करने के लिए हमें सुसंस्कार रूपी चूल्हा बनाकर उसे देह अभिमान रूपी मिट्टी के तेल व दृढ संकल्प की दियासलाई से प्रज्जवलित कर उस पर अपने जीवन रूपी पात्र में स्नेह रूपी जल लेकर पवित्र संकल्पो का दूध मीठे बोल रूपी शक्कर और सरल स्वभाव रूपी चाय की पत्ती तथा गुणो के खुशबु की इलायची डालकर यह चाय बनाई गई हैं। यह चाय आपके जीवन में ऐसी चाह उत्पन्न करेगी जिससे आपका जीवन सफल सुखद और आनंदित होकर परिवार समाज और देश के पुर्ननिर्माण में सहभागी बनेगा।
महाशिवरात्रि पर्व पर होगें विभिन्न आयोजन
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार प्रातः ब्रम्हाकुमारी के प्रभुचिंतन भवन में शिव ध्वजारोहण होगा। इसी दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिले में विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत विशिष्ट प्रतिभा संपन्न महिलाओ का सम्मान किया जावेगा। यह जानकारी देते हुए मंगला दीदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य जन सम्मिलित होकर शिवरात्रि के महान संदेश को आत्मसात करेगें। इसी प्रकार सांय 6 बजे से महाशिवरात्रि पर केन्द्रित कैलाश मानसरोवर मेले में अनेक विषिष्ट आयोजन होगें । माउंट आबू,पानीपत एवं विभिन्न नगरो से आए कलाकारो द्वारा आध्यात्मिक भावनाओ से ओतप्रोत कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियां दी जावेगी।