27.4 C
Burhānpur
Saturday, November 23, 2024
27.4 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशभगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती धूमधाम से मनाई- डोईफोडिया मंगल भवन में समाज...
Burhānpur
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
39 %
1.6kmh
85 %
Sat
29 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
spot_img

भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती धूमधाम से मनाई- डोईफोडिया मंगल भवन में समाज ने 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की

बुरहानपुर। जिले में कलाल समाज द्वारा भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर लालबाग मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई, जिसके बाद समाज के सदस्य डोईफोडिया मंगल भवन में एकत्रित हुए। भगवान सहस्त्रार्जुन की पूजा अर्चना और आरती का आयोजन सैकड़ों समाज जनों की उपस्थिति में किया गया।
मंगल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का दान
हालांकि, मंगल भवन में कुछ निर्माण कार्य बाकी था, जिससे कार्यक्रम में थोड़ी सी कमी महसूस हो रही थी। इस कमी को दूर करने के लिए समाज के अध्यक्ष आनंद प्रकाश चौकसे ने समाज जनों से अपील की। अपील का असर हुआ और कुछ ही देर में समाज के लोगों ने मंगल भवन के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की। इस मौके पर बुरहानपुर मंगल भवन की भूमि उपलब्ध कराने में योगदान देने वाले उखाजी चौकसे और ठाकुर शिवकुमार सिंह को भी याद किया गया।
भव्य शोभायात्रा और समाज की भागीदारी
शाम को 5 बजे लालबाग मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की गई। जिसमें डीजे, ढोल, और बग्घी के साथ यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या ने भाग लिया, और सभी ने सिर पर पगड़ी बांधकर यात्रा में भाग लिया। यात्रा सिंधी बस्ती, शनवारा, जयस्तंभ, शिवकुमार चौराहा, डाकवाडी, राजपुरा, और बस स्टैंड होते हुए मंगल भवन पर समाप्त हुई। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
समाज के लिए एकजुटता का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश चौकसे ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर समाज के हित में आगे आने की अपील की। उन्होंने रैली और अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए महिला और युवा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग, खासकर महिलाएं और युवा, बढ़-चढ़कर भाग लिया। भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती का यह आयोजन समाज की एकजुटता और सहयोग का प्रतीक बना, और आने वाले समय में मंगल भवन के निर्माण के लिए यह दान और समर्पण प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img