18.3 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
18.3 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश बनेगा एजुकेशन हब, युवा पीढ़ी को मिलेगा लाभ -ज्ञानेश्वर पाटिल
Burhānpur
clear sky
18.3 ° C
18.3 °
18.3 °
51 %
2.6kmh
1 %
Thu
18 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

मध्यप्रदेश बनेगा एजुकेशन हब, युवा पीढ़ी को मिलेगा लाभ -ज्ञानेश्वर पाटिल

  • गृहमंत्री, सीएम ने इंदौर से किया नेपानगर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन 

  • हाल ही में कॉलेज का हुआ है उन्नयन, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मंजू दादू सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल

  • सांसद बोले, विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाए और खूब पढाई करें

बुरहानपुर। इंदौर में एक साथ 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया। इसमें नेपानगर का हाल ही उन्नयन किया गया शासकीय कॉलेज भी शामिल है। इस दौरान अध्यक्षता सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने की। उन्होंने कहा-विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाए और खूब पढाई करें। साथ ही सांसद ने कहा-नेपानगर से ऐतिहासिक आशीर्वाद मुझे मिला है। आज मैं खाली हाथ नहीं आया हूं। नेपा के लिए यह सौगात हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी। प्रदेश के 55 कॉलेजों में से दो कॉलेज मेरे संसदीय क्षेत्र में मिले हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पं. जवाहरलाल नेहरु शासकीय महाविद्यालय नेपानगर का विधिवत उद्घाटन अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री और डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के करकमलों से अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रुप में उन्नयन करते हुए किया गया। इस उद्घाटन का वर्चुअली प्रसारण मप्र के समस्त 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में व इस महाविद्यालय में किया गया। उद्घाटन के इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटील सांसद खंडवा की उपस्थिति से महाविद्यालय परिवार और नेपानगर शहर लाभान्वित हुआ।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही सुखद परिणाम है कि आज बुरहानपुर जिले के लीड कॉलेज को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रुप उन्नयन होने का गौरवमयी उपहार मिला है। यह कॉलेज अनेक सुविधाओं से युक्त हो गया है। विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाए और खूब पढाई करें। उन्होंने कहा कि जो माता-पिता भारी भरकम फीस चुकाकर अपने बच्चों को उत्कृष्ट संस्थानों में पढाने का सपना देखते थे, वे भी इस एक्सीलेंस महाविद्यालय में पढाकर अपना सपना पूरा कर सकेंगे। सभी के लिए यह संस्थान किसी उपहार से कम नहीं है। विद्यार्थियों के लिए 50 किमी की रेंज में बस चलाकर व 30 रुपए के मासिक शुल्क पर बस सुविधा उपलब्ध कराना, निःसंदेह नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। श्री पाटिल ने आगे कहा कि इस संस्थान में भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत गुरु शिष्य परम्परा पुनः सृजन किया जा रहा है, अब शिष्य को भी अपने गुरु का ठीक वैसे ही मान सम्मान करना चाहिए, जैसा प्राचीन समय में होता रहा है। विद्यार्थी इन समस्त गुणों का अनुसरण करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।
विधायक ने कहा, इतनी सुविधाएं हमारे नगर में मिलना गौरव की बात
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू ने कहा कि ग्रामीण इलाके में शहर जैसी सुविधा मिलना, प्राइवेट कॉलेज जैसा माहौल नेपानगर जैसे शहर में मिलना हमारे लिए गर्व, हर्ष का विषय है। अब विद्यार्थियों को इस अवसर का पूरा पूरा लाभ उठाना चाहिए। विद्यार्थी खूब मेहनत करें, खूब उन्नति करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जिला महामंत्री पिंटू जाधव, सुभान चौहान, नपाध्यक्ष भारती विनोद पाटील, उपाध्यक्ष सरला प्रवीण काटकर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष छाया गुडगे, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, भाजपा नेता मनोज महेश्वरी, मनोज टंडन, डॉ. गौरव श्रीमाली, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, शोभालाल जैन, संजय विजयवर्गीय, शिखा विजयवर्गीय, शैला अव्हाड, सरोज मुहासे, सुनिता वाजपेयी, ललित चौहान, हरिश निकम, लता दवे आदि मौजूद थे। संचालन संजय गुप्ता ने किया। आभार अजय कुमार नावरे ने माना।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img