-
कॉलोनी काटे जाने के सवाल पर बिफर पड़े थे पूर्व पार्षद, अब दर्ज हुआ केस, पूरे मामले की जांच करेगी पुलिस
बुरहानपुर। कब्रिस्तान की जमीन को समतल करना कुछ लोगों को मंहगा पड़ गया। इसके पीछे उनका उद्देश्य टेकड़ी को दुरूस्त करना बताया जा रहा था, लेकिन आरोप लग रहे थे कि माफियाओं से मिलकर कॉलोनी काटने का प्लान है इसलिए यह सब किया जा रहा था, लेकिन पूर्व पार्षद ने इससे इनकार कर दिया था और वह मीडिया के सामने ही बिफर भी गए थे। अब इस मामले में शिकारपुरा थाना पुलिस ने एक पूर्व पार्षद सहित 3 लोगों क खिलाफ आईपीएसी की धारा 297 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल रेणुका रोड पर गायत्री शक्ति पीठ के पास पुराने एप्पल अस्पताल के सामने मुस्लिम कब्रिस्तान की जमीन को जेसीबी से समतल किए जाने की शिकायत शिकारपुरा थाने में की गई थी। एक दिन पहले कुछ लोग एएसपी एएस कनेश से भी मिले थे। मामले में पुलिस ने जांच के बाद एक पूर्व पार्षद सहित 3 लोगों पर आईपीसी की धारा 297 यानी दफ्न स्थानों पर अतिक्रमण से संबंधित गतिविधि और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला-
पुलिस को दी गई शिकायत में मेहमूद पिता मकसूद खान ने बताया था कि मैं शाह बाजार बुरहानपुर में रहता हूं और टेक्समो कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी करता हूं। रेणुका रोड गायत्री मंदिर शक्ति पीठ के पास हमारी पुश्तैनी जमीन है जो हमारे पूर्वजों के नाम दर्ज थी ।उसे वक्फ बोर्ड को दान दे दिया गया था। वर्तमान में वह वक्फ बोर्ड के नाम है। इस पर कब्रिस्तान है जहां हमारे पूर्व दफन हैं। कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल और दो गेट हैं। पूरे कब्रिस्तान में 200-300 कब्रे थी। 1 जनवरी को शाम करीब 5.30 बजे मैं रेणुका रोड स निकला तब देखा कि कब्रिस्तान का पूर्वी भाग पूरा समतल नजर आ रहा है। गेट के अंदर जाकर देखा तो कब्रिस्तान के टेकड़े की जमीन को जेसीबी से किसी अज्ञात लोगों ने जेसीबी से दबा दिया। केवल दो तीन पक्की कब्रें दिखी। झाड़ियों को भी दबा दिया। पता चला नौमान पिता उस्मान खान, अनीस उर्फ पप्पु पिता हनीफ और सलीम पिता शरीफ ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्रों को स्थान को मिटाकर दबा दिया। जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई। जमीन को हड़पने के उद्देश्य से जेसीबी चलाकर कब्रों को नष्ट किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों लोगों पर केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
तीन मोहल्लों की बैठक की थी, टेकरी हटाने के लिए काम किया
वहीं इसे लेकर पूर्व पार्षद नौमान खान का कहना है कि हमने तीन मोहल्ले के लोगों की बैठक ली थी जिसमें तय किया गया था कि टेकड़ी को उतारना है, क्योंकि बारिश में यहां पानी जमा हो जाता है। मेरे पास सारे प्रुफ और 600 फोटो है। हमारे दादा के नाम पर कब्रिस्तान है। लोग झूठ बोल रहे हैं कि हमारा कब्रिस्तान है।
एक दिन पहले एएसपी से मिले थे
इस मामले में शिकायतकर्ता एक दिन पहले ही एएसपी एएस कनेश से मिले थे। एएसपी ने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही थी। देर रात 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
और इधर………..।
ऐमागिर्द में एक वक्फ की जमीन पर चलाया गया बुलडोजर
वक्फ की जमीनों पर रसूखदारों द्वारा कब्जे कर बुलडोजर तक चला दिए गए थे। ऐमागिर्द की एक वक्फ बोर्ड की जमीन पर भी माफियाओं ने बुलडोजर चलाया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई हो सकती है। एफआईआर की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां खसरे के कॉलम नंबर 12 से षडयंत्रपूर्वक वफ्फ संपत्ति अहस्तांतरणीय विलोपित करवाया गया है। कुछ दिन पहले ही एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष और अधिवक्ता जहीर उद्दीन शेख ने यह मामला उठाया था। यहां तक की पंजीयक तक की भी शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि वक्फ की जमीनों की रजिस्ट्रियां कराई जा रही है। जबकि वक्फ बोर्ड एक बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर यह बता चुका है कि वक्फ की संपत्तियों के खसरे पर अहस्तांतरणीय वक्फ बोर्ड अंकित किया जाए, लेकिन ऐमागिर्द पटवारी द्वारा 2020 से लेकर अब तक भी ऐसा नहीं किया गया है। ऐसे में इसका फायदा भू-माफिया उठा रहे हैं।
…..