33.3 C
Burhānpur
Wednesday, April 30, 2025
33.3 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशMIC NEWS: अकबरी सराय से गुजराती मार्केट तक बदलाव की लहर
Burhānpur
clear sky
33.3 ° C
33.3 °
33.3 °
16 %
2.6kmh
6 %
Tue
33 °
Wed
43 °
Thu
44 °
Fri
43 °
Sat
43 °
spot_img

MIC NEWS: अकबरी सराय से गुजराती मार्केट तक बदलाव की लहर

  • निगम ने मेयर इन काउंसिल में दी सौंदर्यीकरण कार्यों को मंजूरी

  • महापौर माधुरी पटेल की अगुवाई में ऐतिहासिक फैसले, शहर को मिले 10 से ज्यादा विकास प्रोजेक्ट्स

बुरहानपुर। नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। खासतौर पर अकबरी सराय के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने से शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।
महापौर ने बताया कि अकबरी सराय में वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, फाउंटेन, उद्यान और गज़ीबो का निर्माण किया जाएगा। यह ऐतिहासिक स्थल अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर पर्यटन का नया केंद्र बनेगा।
गुजराती मार्केट में बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्किंग
बैठक में वर्षों से अधूरे पड़े गुजराती मार्केट परिसर के पुनर्निर्माण पर भी सहमति बनी। यहाँ बेसमेंट पार्किंग सहित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। वहीं रेणुका झील में म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना की योजना को भी मंजूरी दी गई। महापौर माधुरी पटेल ने कहा बुरहानपुर को ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक विकास के संगम के रूप में विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
स्वीकृत अन्य प्रमुख प्रस्ताव
• अमृत 2.0 के तहत जलप्रदाय योजना के शेष कार्यों की निविदा स्वीकृत
• पांडारोल नाले का एसटीपी के जरिए उपचारन (187 लाख रुपए लागत)
• इंदिरा कॉलोनी में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य
• अमरावती रोड बारादरी के पास बस डिपो व चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
• शिकारपुरा चौराहा से डॉ. जैन निवास तक फोर लेन सड़क का निर्माण
• शहर में नई होर्डिंग नीति और केबल ऑपरेटरों पर कर संबंधी प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति
• अटल तरणताल की तकनीकी मरम्मत के लिए जांच और समाधान
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमआईसी चेयरमैन संध्या शिवहरे, भरत इंगले, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, नितेश दलाल, अमरीन असरफी, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, योजना प्रभारी संजय शाह, सचिव शाखा प्रभारी वीरेन्द्र रवाये, जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोरे आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img