36.4 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
36.4 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमोती माता लोखंडिया- आतिशबाजी के साथ होगा मेले का समापन, चौथे दिन...
Burhānpur
clear sky
36.4 ° C
36.4 °
36.4 °
14 %
4.8kmh
0 %
Fri
36 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

मोती माता लोखंडिया- आतिशबाजी के साथ होगा मेले का समापन, चौथे दिन 80 हजार भक्तों ने दर्शन कर चढ़ाई 200 क्विंटल मिठाई 

  • श्रद्धा और सेवा: मोती माता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर ग्राम लोखंडिया में मोती माता का मेला पौष पूर्णिमा से लगता है। ऐतिहासिक मेले को 200 साल से ज्यादा का समय हो गया गया हैं। मेले के चौथे दिन गुरुवार को भी माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। खास बात यह है कि माता के दर्शन कर कई भक्त अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। मंदिर के पुजारी बाबू महाराज ने बताया 200 साल से यह मेला लग रहा है। उन्होंने बताया माता स्वयंभू है। यहां माता से जो भी मत्रत मांगता है, उसकी इच्छा पूरी होती है। इच्छा पूरी होने पर श्रद्धालु अगले साल मिठाई चढ़ाकर मन्नत उतारते हैं। इसलिए यहां हजारों क्विंटल मिठाई चढ़ाई जाती है। ट्रस्टी गणेश जाधव, हजारी सिंह चौहान, मदन राठौड़, रामकिशन चौहान, हीरा महाराज, चरण सिंह जाधव, अर्जुन सिंह जाधव, पंडित रसाल, धनसिंह पवार, ईश्वर जाधव, नवल पवार, विजय राठौड़, अशोक राठौड़, मुरली ठेकेदार, ग्राम पंचायत सचिव ईश्वर महाजन सहित मंदिर ट्रस्ट और मेला समिति के सभी सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
4 दिन में 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए माता के दर्शन
गुरुवार को 80 हजार से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन कर मन्त्रत उतारी और मेले का आनंद लिया। भक्तों ने 200 क्विंटल मिठाई चढ़ाई। इस साल माता के मेले में पांच लाख श्रद्धालु दर्शन करने आए। खास बात यह है कि यहां मप्र के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान के श्रद्धालु भी दर्शन करने आते हैं। मेले के दौरान भक्तों द्वारा दो हजार क्विंटल मिठाई माता को चढ़ाई गई। पुजारी बाबू महाराज ने बताया कई हजारों लोगों की माता ने इच्छा पूरी की है। हम सात पीढ़ी से माता के सेवा में लगे हैं।
बेहतर कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे
मंदिर ट्रस्ट सचिव प्रकाश राठौड़ और ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया मेले में तीन हजार दुकानें लगी है। मेले का समापन 17 जनवरी शुक्रवार शाम 8 बजे को होगा। समापन पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों, पुलिस, राजस्व, पंचायत कर्मचारियों ,स्वयंसेवकों और दुकानदारों को प्रमाण
पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में पहुंचने के लिए बेहतर व्यवस्था की थी। ग्राम पंचायत द्वारा मेले में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। सफाई व वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी।
22 एकड़ में लगे मेले में हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आई
पौष पूर्णिमा पर मेले का विशेष दिन रहता है। पौष पूर्णिमा पर सोमवार को दो लाख से ज्यादा भक्तों ने माता के दर्शन किए थे। 22 एकड़ में लगे मेले में हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आई। मेले में लगे 20 से ज्यादा झूलों का बच्चों और युवाओं सहित सभी ने लुत्फ उठाया। मोती माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामू पवार ने बताया भक्तों की सुविधा के लिए पहले से यहां सभी व्यवस्थाएं की गई थी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img