31.6 C
Burhānpur
Wednesday, December 4, 2024
31.6 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशएमपी 04 का खेल- भोपाल पासिंग ऑटो शहर में सरपट दौड़ रहे,...
Burhānpur
broken clouds
31.6 ° C
31.6 °
31.6 °
47 %
1.1kmh
54 %
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
31 °
spot_img

एमपी 04 का खेल- भोपाल पासिंग ऑटो शहर में सरपट दौड़ रहे, यातायात पुलिस चालान काटकर छोड़ रही

  • स्थानीय ऑटो चालक हो रहे परेशान, बाहरी वाहन बिना बीमा फिटनेस चलाए जा रहे, दिखावे के लिए हो रही कार्रवाई

  • एक दिन पहले ही यातायात पुलिस ने 20 ऑटो चालकों के बनाए चालान

बुरहानपुर। जिले में एमपी 04 पासिंग ऑटो का खेल चल रहा है। यातायात विभाग इससे वाकिफ होने के बाद भी केवल वाहनों के चालान काटकर छोड़ा जा रहा है जबकि एमपी 04 पासिंग अधिकांश ऑटो चालकों के पास बीमा, फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं है। यातायात सूबेदार का कहना है कि हमारे पास इतना स्टाफ नहीं है। एसपी से चर्चा हुई है। सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी यातायात पुलिस ने नगर में ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाकर करीब 20 चालान काटे, लेकिन किसी भी ऑटो को जब्त नहीं किया गया जबकि नियमानुसार बीमा, फिटनेस और अन्य जरूरी दस्तावेज न होने पर ऑटो संचालन नहीं किया जा सकता, लेकिन यातायात विभाग इसकी जान बूझकर अनदेखी कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई कम, वसूली अधिक नजर आ रही है।
किराये पर भी चलाए जा रहे ऑटो
बताया जा रहा है कि एक तरह का गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है, जिसकी किसी भी प्रकार की दस्तावेजों की जांच यहां नहीं हो रही है। इससे स्थानीय ऑटो चालक भी परेशान हैं। दरअसल कुछ लोग इन ऑटो को भोपाल से लाकर यहां किराये पर भी संचालित करा रहे हैं। खास बात यह है कि एमपी 04 सिरीज के भोपाल पासिंग ऑटो के अधिकांश संचालकों के पास फिटनेस, दस्तावेज कुछ भी नहीं है। पिछले दिनों परिवहन विभाग ने भी महज दिखावे की कार्रवाई की थी। अब यातायात विभाग भी कर रहा है। जबकि एमपी 04 भोपाल पासिंग ऑटो नगर में सैकड़ों की संख्या में संचालित हो रहे हैं। इसके कभी कागज तक नहीं पूछे जाते। कुछ दिन पहले परिवहन विभाग ने महज दिखावे की कार्रवाई की थी। तब उन्हें महज आठ ऑटो ही मिले थे जबकि एक ही चौराहे से कुछ ही समय में दर्जनों की संख्या में एमपी 04 भोपाल पासिंग ऑटो गुजर जाते हैं।
भोपाल से खरीदकर ला रहे पुराने ऑटो
अधिकांश लोग भोपाल से पुराने ऑटो खरीदकर ला रहे हैं और बुरहानपुर में यात्री सेवा के रूप में संचालित किया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इतनी अधिक संख्या में बाहरी जिले से पुराने ऑटो यहां चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी परिवहन विभाग भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। इधर यातायात विभाग भी उन्हें केवल चालानी कार्रवाई कर छोड़ रहा है। करीब 16 से 17 साल के लड़के ऑटो चला रहे हैं। ऐसे सैकड़ों वाहन हैं जो दिनभर पुराने यातायात थाने के सामने से जय स्तंभ क्षेत्र से गुजरते हैं। उनके खिलाफ यातायात विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एआरटीओ की ओर से महज लीपापोती की जा रही है।
हादसा होने पर जागता है परिवहन विभाग
अकसर किसी न किसी तरह का बड़ा हादसा होने के बाद ही परिवहन विभाग जागता है। स्थानीय स्तर पर न तो परिवहन विभाग के पास अमला है न ही अतिरिक्त परिवहन अधिकारी की यहां पदस्थापना की जा रही है। खंडवा के एआरटीओ ही बुरहानपुर जिले के भी प्रभारी हैं जो कभी यहां नहीं आते। ऐसे में वाहन चालक अपनी मनमानी करते हैं।
वर्जन-
थाना स्तर पर की जाएगी बड़ी कार्रवाई
– मेरी एसपी साहब से चर्चा हुई है। हमारे पास इतना स्टाफ नहीं है कि कार्रवाई एक साथ की जा सके इसलिए थाना स्तर पर एक साथ कार्रवाई करने को लेकर एसपी साहब से चर्चा हुई है। यह बात सही है कि सभी ऑटो के दस्तावेजों की जांच की जाना चाहिए। जल्द हम यह कार्रवाई करेंगे।
– नागेंद्र सिंह, सूबेदार, यातायात विभाग बुरहानपुर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img