28.9 C
Burhānpur
Thursday, April 3, 2025
28.9 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकेंद्रीय रेल मंत्री से सांसद पाटील की मुलाकात- कहा, नागपुर-भुसावल ट्रेन पुनः...
Burhānpur
broken clouds
28.9 ° C
28.9 °
28.9 °
33 %
0.8kmh
68 %
Thu
39 °
Fri
40 °
Sat
41 °
Sun
42 °
Mon
40 °
spot_img

केंद्रीय रेल मंत्री से सांसद पाटील की मुलाकात- कहा, नागपुर-भुसावल ट्रेन पुनः शुरू हो, मेमो ट्रेन को भुसावल से चलाया जाये

  • केंद्रीय रेल मंत्री ने किया आश्वस्त जल्द देंगे सौगात

बुरहानपुर। नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मुलाकात कर कोरोना काल से बंद की गई नागपुर- भुसावल ट्रेन का दोबारा परिचालन करने तथा खंडवा से सनावद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को भुसावल से शुरू करने की मांग कर पत्र सौंपा। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा जल्द देंगे सौगात।
श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
सांसद श्री पाटील ने बताया कि कोविड 19 के कारण दो वर्षों से नागपुर व्हाया खंडवा भुसावल त्रि साप्ताहिक दादाजी धाम इंटरसिटी ट्रेन बंद होने से नागपुर, बैतूल, पांढुर्ना की ओर आने-जाने वाले रेल यात्रियों व दादाजी धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि चेंबर आफ कामर्स और जनमंच ने दादाजीधाम इंटरसिटी ट्रेन को जल्द शुरू करवाने के लिए सांसद श्री पाटील से भेंट कर ज्ञापन सौपा था। ट्रेन के पुनः शुरू होने से भुसावल, बुरहानपुर, नेपानगर के यात्रियों को भी सुविधा होंगी। सांसद श्री पाटील ने बताया कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को ध्यान में रख नया ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बनाया जा रहा है। यह कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतू केंद्रीय मंत्री से संबंधित को निर्देश देने का आग्रह किया।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
सनावद-खंडवा मेमू ट्रेन को भुसावल तक चलाने की मांग भी सांसद द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री से की गई। उन्होंने बताया कि खंडवा से सनावद तक चलाई जा रही मेमू ट्रेन को सनावद-भुसावल के बीच चलाया जाता है तो गुजरात, महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पहुंचने में काफी आसानी होगी। इससे महाराष्ट्र के बुलढाना, जलगांव, धुलिया सहित अन्य जिलों और बुरहानपुर के यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।खंडवा से भुसावल तक 120 किमी हिस्से में बगमार, डोंगरगांव, सागफाटा, नेपानगर, चांदनी, असीरगढ़, बुरहानपुर, रावेर, सावदा और निंभोरा स्टेशन आते हैं। यह ट्रेन इस रूट पर चलती है तो रेलवे को अच्छी आमदनी होगी। क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलेगी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img