-
जिला विकास समन्वय, निगरानी समिति की बैठक में अफसरों पर नाराज हुए सांसद
-
बैठक में आने की बजाए इटारिया में जन कल्याण शिविर में चले गए पीएचई अफसर, सांसद ने प्रतिनिधि से कहा बाहर जाएं
-
लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्ती से कार्रवाई मॉनिटरिंग का निर्णय
बुरहानपुर। खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास समन्वय, निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई। इस दौरान कुछ अफसरों के नदारद रहने पर सांसद ने नाराजगी जताई। पीएचई अफसर बैठक में आने की बजाए इटारिया में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में चले गए इस पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए उनके प्रतिनिधि भी बाहर जाने को कहा तब कलेक्टर ने कहा आप सूचना देकर उन्हें बुला लें।
संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में हुई बैठक में सांसद ने विभागवार कामों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन विभागों के कामों की प्रगति संतोषजनक है उसकी सराहना की तो वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्हेंने कहा भारत और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद पाटील ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए और इन्हें समय सीमा के भीतर पूर्ण करें जिससे आम जनता को उनका समय पर लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सपना है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों को समन्वय के साथ काम कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग के अफसरों को दो टूक कहा कि सड़कों के निर्माण में अनियमिताओं की शिकायत मिल रही है। निर्माण कार्यों की जमीनी स्तर पर जाकर मॉनिटरिंग करें लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें।
नेपानगर विधायक भी अफसरों पर हुईं नाराज
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने धरती आभा योजना के तहत लापरवाही बरतने पर अक्षय ऊर्जा अधिकारी, वन विभाग की अनुमति को लेकर कई कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर वन विभाग वनमण्डलाधिकारी पर नाराजगी जताई और तत्काल निर्माण कार्यों की एनओसी जारी करने के लिए कहा। खकनार क्षेत्र में मोती माता के मेले के संबंध में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री, जिला परिवहन अधिकारी को मेले के दोरान यात्रियों से बस मालिकों द्वारा अवैध किराया वसूली को लेकर कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नेपानगर परिषद अध्यक्ष भारती पाटील, मनोज टंडन, जिला कलेक्टर भव्या मित्तल, समिति के सदस्यगण तथा विभागों के आधिकारी. कर्मचारी उपस्थित रहे।