-
सोलर पैनल से चार्ज होंगे ई-वाहन, नगर निगम का ऊर्जा बचत की ओर कदम
बुरहानपुर। नगर निगम ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए 10 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं। इस परियोजना का उद्देश्य प्रदूषण कम करना, डीजल खर्च में बचत करना, और आधुनिक स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करना है।
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के अनुसार, यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सरकार से मिले फंड से शुरू की गई। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से नगर निगम को डीजल पर होने वाले भारी खर्च से राहत मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक होंगे। इन वाहनों के चार्जिंग के लिए नगर निगम परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।
सोलर पैनल लगाने की योजना
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम भवन पर सोलर पैनल लगाकर एक पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। सोलर पैनल से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए किया जाएगा। आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा एमआईसी और महापौर ने 10 ई वाहन डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए खरीदने का निर्णय लिया गया था। फ़िलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों का आरटीओ में पंजीयन अभी प्रगति पर है। पंजीयन प्रक्रिया पूरी होते ही यह वाहन विभिन्न वार्डों में तैनात किए जाएंगे। सोलर पैनल प्रोजेक्ट के लिए उर्जा विभाग से बातचीत जारी है।