बुरहानपुर। नेपानगर विधायक मंजू दादू ने बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ विकास कार्यों की स्वीकृति देने की मांग रखी। विधायक मंजू राजेंद्र दादू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर ग्राम लोखंडिया के लिए टू लाइन मार्ग, असीर-चांदनी, नेपानगर मार्ग स्थित पांधार नदी पर पुल निर्माण, खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना की नहर का विस्तारीकरण सहित अन्य मागों को लेकर पत्र सौंपा।
मनोज टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ग्राम लोखंडिया में प्राचीन मोती माता मंदिर है। जहां पर लाखों की तादाद में भक्तजन दर्शन करने प्रतिवर्ष आते हैं। सिरपुर से हसीनाबाद, हसीनाबाद से लोखंडिया, डोईफोड़िया से लोखंडिया, लोखंडिया से नांदुरा तक मार्गों की स्वीकृति देकर इसे टू लाइन किया जाए ताकि मोती माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो सके। वहीं असीर से नेपानगर मार्ग पर पांधार नदी पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नवीन पुल का प्राक्कलन संबंधित विभाग द्वारा प्रेषित किया गया है। इसकी राशि स्वीकृत हो जाती है तो जल्द ही नवीन पुलिया के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना के नहर की दूरी नेपानगर विधानसभा के ग्राम डोजर, खातला, जलान्द्रा, पूरा, बदनापुर तहसील धुलकोट से लगभग 3.5 किमी की है। इस क्षेत्र में जल अभाव होने से कृषकों को नहर की आवश्यकता है। इसलिए नेपानगर विधानसभा में सिंचाई लाभ के लिए खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना की नहर का विस्तारीकरण इन गांवों में किया जाए। धूलकोट क्षेत्र के ग्राम अम्बा में तालाब स्वीकृति का पत्र भी दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति संबंधित विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।