-
शहर में दौड़ रही एमपी 04 भोपाल पासिंग वाहनों की जांच होगी, दस्तावेज चेक कर की जाएगी कार्रवाई
बुरहानपुर। ऑटो, ऐपे, मैजिक वाहनों की पुलिस जांच करेगी। इसके लिए अभियान 1 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत पुलिस 7 दिसंबर तक अभियान चलाएगी। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगर लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि “सदैव” डिजिटल मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर कर प्रशासन के संज्ञान में लाया था। परिणाम स्वरुप पुलिस प्रशासन अभियान चलाकर अवैध वाहन चालको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगा।
दरअसल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश, एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में यह अभियान चालू किया गया, जिसके सुरक्षित सफर, सुरक्षित शहर नाम दिया गया है। इसके तहत दस्तावेजों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में अवैध रूप से सचालित ऑटो, ऐपे, मैजिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन वाहनों का जिले में आवागमन के लिए बड़े स्तर पर उपयोग हो रहा है। कईं वाहनों का बीमा, फिटनस, परमिट आदि पूर्ण न होने के बाद भी यह सड़कों पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे है। ऐसे में वह यात्रियों को खतरे में डालते हैं। अब पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चला रही है। जिसके तहत प्रत्येक वाहन के दस्तावेज, फिटनेस, बीमा आदि की जांच हो रही है। इसके तहत वाहन चालकों से वाहन का परमिट, रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज की जानकारी लेकर उन्हें सात दिन का नोटिस दिया जाकर सात दिन के भीतर दस्तावेज पूर्ण कराने को कहा जा रहा है। अगर सात दिनों में दस्तावेज पूर्ण नहीं कराए गए तो पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।
अब जानिए जिले में क्या हैं हालात
एमपी 04 पासिंग भोपाल के ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे
शहर में एमपी 04 पासिंग भोपाल के ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे है। ऐसा नहीं है कि यातायात विभाग इससे अनजान है, बल्कि सब कुछ जानने के बाद भी कार्रवाई में देरी की जा रही थी। खास बात यह है कि अब भी दस्तावेज तैयार करने का समय सात दिन दिया जा जा रहा है। जबकि एमपी 04 पासिंग अधिकांश ऑटो चालकों के पास बीमा, फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं है। पिछले दिनों यातायात सूबेदार ने कहा था कि हमारे पास इतना स्टाफ नहीं है। एसपी से चर्चा हुई है। सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान चालू भी कर दिया गया है, लेकिन ऐसे ऑटो चालकों की जांच करने की भी जरूरत है जो भोपाल पासिंग यहां लाकर चला रहे हैं। ऐसे में बाहरी लोगों द्वारा वाहन संचालित करने से किसी अप्रिय घटना की स्थिति से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
एक तरह का गिरोह संचालित कर रहा वाहन
सूत्रो के अनुसार एक तरह का गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है जिसकी किसी भी प्रकार की दस्तावेजों की जांच अब तक नहीं हो रही थी। खास बात यह है कि इससे स्थानीय ऑटो चालक भी परेशान हैं। दरअसल कुछ लोग इन ऑटो को भोपाल से लाकर यहां किराये पर भी संचालित करा रहे हैं। खास बात यह है कि एमपी 04 सिरीज के भोपाल पासिंग ऑटो के अधिकांश संचालकों के पास फिटनेस, दस्तावेज कुछ भी नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि इतनी अधिक संख्या में बाहरी जिले से पुराने ऑटो यहां चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी परिवहन विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। अकसर किसी न किसी तरह का बड़ा हादसा होने के बाद ही परिवहन विभाग जागता है। स्थानीय स्तर पर न तो परिवहन विभाग के पास अमला है न ही अतिरिक्त परिवहन अधिकारी की यहां पदस्थापना की जा रही है। खंडवा के एआरटीओ ही बुरहानपुर जिले के भी प्रभारी हैं जो कभी यहां नहीं आते। ऐसे में वाहन चालक अपनी मनमानी करते हैं। अब यह भी मांग उठ रही है कि पुलिस के साथ ही परिहवन विभाग को भी जागरूक होकर कार्रवाई करना होगा ताकि अवैध तरीके से संचालित वाहनों पर रोक लग सके।
एमपी 04 का खेल- भोपाल पासिंग ऑटो शहर में सरपट दौड़ रहे, यातायात पुलिस चालान काटकर छोड़ रही