-
ग्राम पाचोरी में टीम ने की सर्चिंग, दो बार जांच के लिए पहुंची
बुरहानपुर। मोबाइल पर हुई किसी बातचीत का इनपुट मिलने के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए की टीम बुरहानपुर पहुंची। हथियार तस्करी के मामले में बदनाम खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पाचोरी में टीम ने दो बार सर्चिंग की। बताया जा रहा है किसी आरोपी की तलाश में एनआईए की टीम यहां आई थी, लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ मिला नहीं है।
सूत्रों की मानें तो एनआईए टीम मंगलवार सुबह खकनार पहुंची थी। यहां से स्थानीय पुलिस की मदद लेकर वह पाचोरी में एक घर में दो बार सर्चिंग के लिए पहुंची। राष्ट्रीय एजेंसी होने से किसी भी प्रकार की जानकारी टीम द्वारा किसी को नहीं दी जाती इसलिए पुलिस भी इससे अनजान रही। केवल उन्होंने पुलिस से सहयोग लिया, लेकिन यह नहीं पता चला कि किस व्यक्ति की तलाश में टीम यहां सर्चिंग के लिए आई थी।
देशभर में कईं जगह हुई है जांच
मंगलवार को न केवल बुरहानपुर बल्कि खरगोन, बड़वानी, भोपाल आदि जगहों पर भी एनआईए की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया है। कुछ जगह सफलता भी हाथ लगी है। इधर पाचोरी में भी टीम कनेक्शन तलाशने आई थी। गौरतलब है कि पाचोरी में अभी कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार बनाए जाते हैं जिसकी तस्करी होती है। समय समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा आ अब लौट चलें अभियान भी चलाया गया था ताकि हथियार बनाने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।