-
दो दिन पहले जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में नेपानगर विधायक ने लगाई थी अफसरों को फटकार
बुरहानपुर। जिले के शिक्षा विभाग में मनमाने तरीके से शिक्षकों का अटैचमेंट किया गया है। विभागीय आदेश के बाद भी अफसर अटैचमेंट समाप्त नहीं कर रहे हैं तो वहीं अब शिक्षा विभाग में प्रमोशन घोटाला उजागर हुआ है। दरअसल विभाग से गलत तरीके से कईं शिक्षकों ने प्रमोशन हासिल कर लिया है। इसकी शिकायतें सामने आने के बाद दो दिन पहले कलेक्ट्रेट में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में नेपानगर विधायक मंजू दादू ने अफसरों को फटकार लगाई थी। साथ ही कहा था कि अटैचमेंट समाप्त किया जाए। जिन लोगों ने गलत तरीके से प्रमोशन लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दरअसल नियम यह है कि अगर विभाग शिक्षकों का प्रमोशन करता है तो उन्हें डीएड, बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए, लेकिन जिले में कुछ शिक्षकों ने विभागीय प्रमोशन हासिल करने के लिए बिना विभाग की अनुमति लिए ही डीएड, बीएड कर लिया और शिक्षा विभाग ने भी उन्हें आंख मूंदकर प्रमोशन दे दिया गया। अब ऐसे मामलों की परतें खुलने वाली है।
यह हुआ था बैठक बैठक में
दो दिन पहले जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में नेपानगर विधायक मंजू दादू ने शिक्षा विभाग के अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी। साथ ही कहा था कि जिन शिक्षकों का अटैचमेंट किया गया है उन्हें उनकी मूल शालाओं में वापस भेजा जाए। इससे पहले भी विधायक ने शिक्षा विभाग अफसरों को मौखिक रूप से यह बात कही थी, लेकिन अफसरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया इस पर विधायक बैठक में नाराज भी हो गई थी। कहा गया था कि जो शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्य छोड़कर अटैचमेंट पर नौकरी कर रहे हैं उन्हें हटाएं। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही है। बताया जा रहा है कि 17 जनवरी को एक बार फिर बैठक है। इसमें भी विधायक इस विषय पर चर्चा करेंगी। विधायक ने स्पष्ट तौर पर ताकीद की है कि नेपानगर विधानसभा की स्कूलों में अटैचमेंट प्रथा समाप्त की जाए।
कलेक्टर ने टीम बनाकर जांच करने को कहा है
एडीएम वीर सिंह चौहान ने कहा बैठक में हुई चर्चा के अनुसार कलेक्टर ने टीम बनाकर जांच करने को कहा है। परसो कार्रवाई विवरण जारी कर देंगे उसके अनुसार कमेटी बनाकर जांच कराएंगे टीम। इसमें जिला प्रशासन भी रहेगा। डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अफसर को शामिल करेंगे। अगर अनियमितता हुई तो कार्रवाई होगी।
और इधर, जनजातीय विभाग में भी अटैच हैं कईं शिक्षक
जनजातीय विभाग भी जिला प्रशासन के अधिन आता है, लेकिन यहां भी अटैचमेंट समाप्त नहीं हो रहा है। पिछले दिनों विभाग की ओर से एक पत्र भी सहायक आयुक्त बुरहानपुर को भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि अगर अटैचमेंट समाप्त नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी, लेकिन जनजातीय विभाग में भी अटैचमेंट समाप्त नहीं किया जा रहा है। यहां कईं शिक्षक बाबूगिरी कर रहे हैं।
….