बुरहानपुर। किसानों एवं व्यापारी वर्ग के लिए रेलवे ने कृषि उत्पाद और अन्य सभी तरह के सामानों को उचित स्थान पर शीघ्रता से भेजने के लिये एक बार फिर किसान रेल (शेतकरी समृद्धि स्पेशल ट्रेन) आरम्भ की है। जिसमें कृषि उत्पाद के साथ ही अन्य सामानों को सामान्य और न्यूनतम किराया शुल्क पर सुविधा दी जा रही है।
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा बुरहानपुर के किसानों की मांग पर भुसावल मंडल की डीआरएम इति पांडे से 15 जुलाई 24 को खंडवा में उनके निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ये मुद्दा उठाया था तथा इसका प्रस्ताव रेल बोर्ड भेजने को कहा था इसके बाद डीआरएम इति पांडे ने प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाया। इस पर संज्ञान लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेशल साप्ताहिक को हरी झंडी दिखाई। यह किसान साप्ताहिक स्पेशल देवलाली से दानापुर के बीच कई स्टेशन से लोडिंग अनलोडिंग करेंगी। इसका समय खंडवा स्टेशन पर डाउन गाड़ी प्रत्येक रविवार एवं अप दिशा में प्रत्येक बुधवार चलेगी।
ट्रेन संख्या 01153/54 देवलाली से 26 अक्टूबर, 2 और 9 नवंबर को निकलेंगी। वापसी में 28 अक्टूबर 4 और 11 नवंबर को वापसी में दानापुर से चलेगी। देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) तक चलने वाली इस ट्रेन का हाल्ट नाशिक, मनमाड़, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनो पर है। जिसमे आप इन स्टेशनो पर अपने उत्पाद को शीघ्रता से गंतव्य तक पहुंचा सकते है। और इस ट्रैन मे सामान्य टिकट लेकर यात्रा भी कर सकते है। इस गाड़ी में आप कोई भी सामान जैसे मोटर साइकिल, सब्जी, प्याज, मिर्ची या अन्य कोई भी सामान लोड कर सकते है। शुल्क सिर्फ पार्सल लोडिंग का ही रहेगा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र की जनता से किसान ट्रेन की सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया है।