39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशऑपरेशन मुस्कान- पुलिस ने 22 गुमशुदा बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलाया
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

ऑपरेशन मुस्कान- पुलिस ने 22 गुमशुदा बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलाया

बुरहानपुर। जिले में गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश के लिए बुरहानपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया गया, जिसके तहत 22 बच्चों को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में यह अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक पूरे जिले में चलाया गया। यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण ज़ोन, इंदौर श्री अनुराग के निर्देशन और निमाड़ रेंज (खरगोन) के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
गौरतलब है कि बुरहानपुर पुलिस की विशेष टीमों ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों और जिलों में जाकर गहन खोजबीन की और गुमशुदा/अपहृत 22 बच्चों को दस्तयाब किया। इन बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंपा गया।
थाना-स्तर पर बच्चों की दस्तयाबी की स्थिति
थाना कोतवाली– 01 बच्चा, थाना शिकारपुर– 03 बच्चे, थाना लालबाग– 07 बच्चे, थाना नेपानगर– 01 बच्चा, थाना खकनार– 03 बच्चे, थाना शाहपुर– 06 बच्चे और थाना निंबोला– 01 बच्चा। इनमें 5 बालक एवं 17 बालिकाएं शामिल रहीं।
ऑपरेशन मुस्कान की विशेषताएं:
• तेजी से कार्रवाई – गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
• राज्यभर में सर्च ऑपरेशन – पुलिस टीमों ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जाकर बच्चों को खोजा।
• परिवारों को राहत – पुलिस की तत्परता से कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए बच्चे वापस मिले।
• बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित – बरामद बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था की गई।
समाज के लिए सकारात्मक संदेश
बुरहानपुर पुलिस की इस सराहनीय पहल से कई परिवारों को अपने खोए हुए बच्चे वापस मिले, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि हर बच्चा सुरक्षित रह सके।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img