40.8 C
Burhānpur
Friday, April 11, 2025
40.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशदर्दनाक हादसा- क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर फटने से...
Burhānpur
broken clouds
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
10 %
4.1kmh
75 %
Fri
40 °
Sat
40 °
Sun
39 °
Mon
41 °
Tue
43 °
spot_img

दर्दनाक हादसा- क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

  • उमरदा में चल रहा है नेशनल हाईवे का काम, यूपी के मजदूर कर रहे थे काम

बुरहानपुर। जिले के ग्राम उमरदा में ताप्ती नदी के पास नेशनल हाईवे का काम चल रहा है। यहां एक क्रेन के टायर में हवा भरते समय क्रेन का टायर फट गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद दो मजदूरों की इसकी चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक मजदूर के सिर के कुछ हिस्से के चिथड़े उड़ गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल लाया गया।
घटना मंगलवार दोपहर 12.30 बजे की है। जहां यूपी के मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर फट गया। सुपरवाइजर चंद्रकांत ने बताया उमरदा में ताप्ती नदी के पास हादसा हुआ जिसमें पवन पिता लाल बिहारी चौहान 22 निवासी यूपी और नूर सलाम 25 निवासी यूपी की मौत हो गई।
नेशनल हाईवे का चल रहा काम, पिलर हो रहे तैयार
उमरदा में नेशनल हाईवे निर्माण का काम चल रहा है। यहां ब्रिज के पिलर तैयार हो रहे हैं। जहां क्रेन भी काम कर रही थी। इस दौरान क्रेन में हवा भरते समय टायर फटने से पास खड़े मजदूर हादसे का शिकार हो गए। वहां मौजूद स्टाफ की मदद से हादसे में मृत दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया। नेशनल हाईवे निर्माण में यूपी, बिहार सहित अन्य प्रदेशों के मजदूर काम कर रहे हैं।
पहले जानकरी देने से बचते रहे जिम्मेदार
हादसे के बाद साथ में निर्माण कंपनी के जिम्मेदार लोग भी पहुंचे थे, लेकिन काफी देर तक वह किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचते रहे। बाद में सुपरवाइजर ने स्थिति स्पष्ट की।
परिजन के आने पर होगा पोस्टमार्टम
जिला अस्पाल के डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर फटने से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है। दोनों मजदूर यूपी के रहने वाले हैं इसलिए उनके परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सूचना पर शिकारपुरा थाना पुलिस, एंबुलेंस 108 की टीम मौे पर पहुंची। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाकर मर्चुरी रूम में रखवाया गया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img