-
उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे की बड़ी भूमिका आई सामने, अब तक कोई कार्रवाई नहीं
बुरहानपुर।नेपानगर नगर पालिका में पीएम आवास में फर्जीवाड़ा हुआ है। अगर एक एक आवास की जांच कराई जाए तो कईं तथ्य और निकलकर सामने आ सकते हैं। आलम यह है कि पीएम आवास योजना का लाभ एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से खुद नपा के कर्मचारियों ने ही उठा लिया। इसमें अफसरों की कार्यप्रणाली भी शंका के दायरे में आई है। सबसे बड़ी भूमिका किसी समय प्रभारी सीएमओ रहे और वर्तमान में उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे की सामने आई है, लेकिन कलेक्टर के आदेश पारित करने के 9 दिन बाद भी नगर पालिका सीएमओ इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहीं न कहीं अफसर, कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पीएम आवास में हुए फर्जीवाड़े की जांच कलेक्टर न्यायालय में चल रही थी। हाल ही में इसे लेकर आदेश पारित हुआ है। जिसमें वर्तमान उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे, तत्कालीन सीएमओ राजेश मिश्रा के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर संभागायुक्त को भेजे जाने को कहा गया है। वहीं कलेक्टर की ओर से पारित आदेश में नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक सुधाकर मालखेड़े, सहायक राजस्व निरीक्षक राजेंद्र ठोमरे की एक एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई जबकि यह कर्मचारी अस्थायी हैं। उनकी वेतनवृद्धि रोकने का नियम नहीं है। ऐसे में एक तरह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं तत्कालीन सीएमओ राजेश मिश्रा और वर्तमान उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। सीएमओ को कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि इसके लिए इंदौर संभाग आयुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। गुड्डी बाई साकले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उनके द्वारा शासकीय पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लिया गया है। इसलिए गुड्डी बाई साकले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पद से हटाए जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आदेशित किया गया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त राशि की वसूली के लिए नगर पालिका सीएमओ नेपानगर को आदेषित किया जाता है कि शासकीय भूमि के पंजीयन को निरस्त करने कार्रवाई करें।
अब समझिए क्या है पूरा मामला
दरअसल सेवानिवृत्त कर्मचारी विजय पिता रंग्या नायके निवासी सात नंबर गेट वार्ड 13 ने शिकायत की थी कि पीएम आवास का गलत तरीके से लाभ उठाया गया है। शिकायत गुड्डी साकले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निवासी अंधारवाड़ी, धनंजय पिता नामदेव महाजन कर्मचारी नगर पालिका, संजीव शुक्ला पिता रमाकांत नगर पालिका कर्मचारी, प्रकाश बड़वाहे उपयंत्री नगर पालिका नेपानगर के खिलाफ की गई। नपा कर्मचारी धनंजय पिता नामदेव महाजन ने सरकारी जमीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुड्डी साकले से 1 हजार रूपए के स्टाम्प पर विक्रय इकरारनामा कराकर 450 वर्गफीट खरीद ली। जबकि पंजीयक द्वारा आनलाइन स्टाम्प पर लिखा गया कि चल अचल संपत्ति की लिखा पढ़ी मान्य नहीं है। कलेक्टर की अनुमति के उपरांत ही खरीदी बिक्री करना होगी और कोई सौदा चिट्ठी या बिक्री चिट्ठी रजिस्टर्ड ही मान्य की जाएगी। लेकिन अनावेदकगण ने मात्र टैक्स रसीद भरकर मकान बना लिया। धनंजय महाजन व संजीव शुक्ला अंधारवाड़ी के निवासी नहीं हैं और न ही उनके पास अंधारवाड़ी के निवास के कोई दस्तावेज हैं फिर भी इन दोनों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभारी उपयंत्री प्रकाष बड़वाहे हैं। इसमें धनंजय महाजन, संजय शुक्ला दोनों की सेवाएं पहले ही सीएमओ द्वारा समाप्त की जा चुकी है। वहीं प्रकाश बड़वाहे और तत्कालीन सीएमओ राजेश मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभागायुक्त को पत्र भेजा जाएगा।