-
म.प्र.शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जारी निर्देशों का पालन
-
सभी थाना क्षेत्रों में शाम 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक की जा रही फुट पेट्रोलिंग
-
भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग कर यातायात सुगम बनाया जा रहा
बुरहानपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ के बाद अपनी पहली ही बैठक में आदेश दिए थे कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों में एक से ज्यादा लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे, इसके लिए बाकायदा परमिशन लेनी होगी। जिसके बाद प्रदेश के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई भी हुई। अब चुनाव के बाद बुरहानपुर के मस्जिद और मंदिरों में लगे एक से अधिक और तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर निकलवा दिए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में फिर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई है। बुरहानपुर शहर में कुल 130 धार्मिक स्थलों पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। इन धार्मिक स्थलों पर निर्धारित क्षमता से अधिक तीव्रता के लाउडस्पीकर लगाए गए थे।
बुरहानपुर में हटाए लाउडस्पीकर
म.प्र. शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया। इसी परिपेक्ष्य में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं मंदिर/मस्जिद समिति के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 265 धार्मिक स्थलों को चेक किया गया। जिनमें 130 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए गए। जिले के समस्त थानाक्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों को चेक करते हुवे पृथक पृथक क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से ध्वनि प्रदूषक यंत्र हटवाए गए। इसके साथ ही समिति प्रबंधक व सदस्यों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का पुनः उपयोग न करने की अपील की गई।
पुलिस देररात तक कर रही पेट्रोलिंग
एसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्रों में शाम 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। क्षेत्र के होटल, ढाबा की नियमित चेकिंग की जा रही। साथ ही प्रमुख चौराहों पर वाहन चैकिंग भी की जा रही। भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र जैसे मंडी चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कमल चौक इत्यादि पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा फिक्स पॉइंट्स लगाकर एवं नियमित पेट्रोलिंग के माध्यम से यातायात सुगम बनाया जा रहा है।