-
पुलिस की मॉक ड्रील, आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क, सुरक्षा के हर इंतजाम पुख्ता किए
बुरहानपुर। शनिवार सुबह पुलिस ही दंगाई बन गई। आश्रु गैस के गोले छोड़े गए। एक तरफ आंदोलनकारी सरकार से नौकरी की मांग के नारे लगाते रहे। ड्रोन के माध्यम से भी दंगाईयों पर आश्रु गैस के गोले छोड़े गए।
दरअसल यह किसी दंगे का दृश्य नहीं था, बल्कि शनिवार सुबह 10 बजे रेणुका स्थित पुलिस लाइन में पुलिस की मॉक ड्रिल थी जिसमें खुद पुलिसकर्मी ही दंगाई बने थे। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने शील्ड और हेलमेट चेक करने के लिए पर लठ्ठ मार मारकर बार बार उसकी जांच की।
गौरतलब है कि आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस की ओर से स्थानीय रेणुका स्थित पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल की गई। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने एक पुलिसकर्मी के हेलमेट और शील्ड पर डंडे से वार कर प्रैक्टिकल डेमो चेक किया। आपात स्थिति से निपटने के लिए जंबो हेक्टाकॉप्टर ड्रोन का निरीक्षण किया। यह ड्रोन आपात स्थिति में आश्रु गैस के गोले छोड़ने के साथ ही ही जरूरी सामग्री भोजन पैकेट, दवाईयां आदि डिलीवर करने में सक्षम है। बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गई। बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास एसपी देवेंद्र पाटीदार की मौजूदगी में एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल ने कराया।
भीड़ को तितर बितर करने के लिए की गई पत्थरबाजी
बलवा मॉक ड्रिल के दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए पत्थर बाजी की गई। बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पार्टियों जिनमें कैन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस पार्टी शामिल थी उनके द्वारा कार्रवाई की गई। मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी, वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर बितर करने के लिये अश्रु गैस के गोले चलाए गए। पुलिस की सख्ती, अश्रु गैस के प्रभावी उपयोग के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी, से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी ने बल को ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया यह आपका तो अभ्यास है। आपातकालीन परिस्थिति कभी भी बन सकती है। पुलिस फोर्स सदैव अपनी तैयारी पुख्ता रखे। उन्होंने बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या क्या कार्रवाई करनी होगी। केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर बितर करना है। अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई करें।
हमारी कार्रवाई निष्पक्ष होना चाहिए
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने कहा हमारी कार्रवाई निष्पक्ष होना चाहिए। हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। आपकी कार्रवाई से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो, असामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। आपात स्थिति में हेलमेट व शील्ड का महत्व बताते हुए डंडे से पुलिसकर्मी के हेलमेट, शील्ड पर प्रहार कर प्रैक्टिकल डेमो देते हुए वाइटल ऑर्गन को चोटिल होने से बचाने में उनकी उपयोगिता बताई। ड्रिल के बाद एसपी ने पुलिस के शासकीय वाहनों, थाना मोबाइल वाहनों का निरीक्षण किया गया।
बिजली कंपनी ने किया लाइनों का रखरखाव
जिले में 16 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी, 17-18 सितंबर को होने वाले गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है तो वहीं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत लाइनों का रखरखाव, लाइनें उंची करने का काम कराया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा तहसील कार्यालय के पास विद्युत तारों को उंचा करने की काम कराया गया।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट
एसपी देवेंद्र पाटीदार के अनुसार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। आसामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 16 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाय जाएगा तो वहीं इसी दिन शाम में उतावली नदी पर विशेष नमाज अदा की जाती है। 17 और 18 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं। बुरहानपुर के अलावा नेपानगर सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है।
वर्जन-
सुरक्षा को लेकर पुलिस के पूरे इंतजाम
– त्योहारों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए हैं। ड्रोन, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। आसामाजिक तत्वों, जुआ, सट्टा, अवैध शराब सहित अन्य अनैतिक गतिविधियों पर हर थाने में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तत्व जो समाज में कहीं न कहीं अशांति फैलाते हैं उन पर हमारी नजर है। होटल, लॉज, ढाबा की भी लगातार चेकिंग की जा रही है। फरार वारंटियों को भी पकड़ा जा रहा है। हम पूरी तरह से अलर्ट हैं और एक सुरक्षित माहौल में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
– देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर