-
बस स्टैंड से कमल चौक तक की सड़कें अतिक्रमण मुक्त, पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
बुरहानपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सोमवार को पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की गई।
सुबह से ही ट्रैफिक थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस और निगम की टीम सड़क पर उतरी और बस स्टेशन से कमल चौक तक प्रमुख चौराहों पर पसरे अतिक्रमण को हटाया गया। टीम ने शनवारा, जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक और कमल चौक क्षेत्र में अभियान चलाया।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी गिरी गाज
कार्रवाई के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात में बाधा बनने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आगे से सड़क पर सामान न रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद आमजन और व्यापारियों को समझाइश भी दी गई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अतिक्रमण हटाओ अभियान अब नियमित रूप से चलेगा और भविष्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस-निगम की टीम रही मैदान में सक्रिय
इस अभियान में एएसआई संदीप कैथवास, प्रधान आरक्षक नारायण पाटिल, नगर निगम अधिकारी संजय तिवारी समेत निगम व पुलिस के कई कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रैफिक थाने से लेकर निगम के अमले तक ने तालमेल बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।