-
नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर तैयार हुआ एक लाख स्केयर फिट का पांडाल, 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी
बुरहानपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार 4 दिसंबर को बुरहानपुर में सकल हिन्दू समाज धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान रैली भी निकाली जाएगी। नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर एक लाख स्केयर फिट का पांडाल तैयार किया गया जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड में काफी संख्या में हिन्दू समाजजन शामिल होंगे। यहां सभा के लिए पांडाल, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा आदि को लेकर तैयारियां की जा रही है। सकल हिन्दू समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन कर मांग की जाएगी कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ व भारत सरकार बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार हनन व अत्याचारों को रोकने, दंगाइयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इसके लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
साधु, संतों सहित जनप्रतिनिधियों ने की थी अपील
नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन के बाद नेहरू स्टेडियम ग्राउंड से पैदल रैली निकाली जाएगी जो शहरभर में घूमेगी। दोपहर 2 बजे सभी से उपस्थित रहने को कहा गया है। खास यह है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक, हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर इसका विरोध करने के लिए सकल हिन्दू समाज की दुकानें स्वैच्छिक रूप से बंद रखने की अपील साधु, संतों और जनप्रतिनिधियों ने की थी। इसके बाद कईं लोगों ने स्वैच्छिक रूप से दुकानें बंद रखने की सहमति भी दे दी है।
यहां से निकलेगी रैली
कार्यक्रम सह संयोजक राजेश कुमर बिडीयारे ने बताया स्टेडियम से रैली बस स्टैंड, राजपुरा गेट, अग्रसेन चौराहा, फव्वारा चौराहा, गांधी चौक, कमल टॉकिज से होते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुंचेगी। यहां ज्ञापन सौंपा जाएगा।