14 C
Burhānpur
Thursday, January 9, 2025
14 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशमेयर इन कौंसिल की बैठक में 19.09 करोड़ रुपये की योजनाओं को...
Burhānpur
scattered clouds
14 ° C
14 °
14 °
45 %
1.6kmh
25 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
30 °
Sun
28 °
Mon
28 °
spot_img

मेयर इन कौंसिल की बैठक में 19.09 करोड़ रुपये की योजनाओं को हरी झंडी

  • महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक: विकास कार्यों पर लिए गए अहम फैसले

बुरहानपुर। मंगलवार को नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विश्व धरोहर स्थल खूनी भंडारा पर आयोजित हुई, जिसमें निगम के एमआईसी चेयरमैन और सभी पार्षद उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बैठक में पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। महापौर ने बताया कि पिछले निर्णयों का विभाग प्रमुखों द्वारा पालन किया गया और अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं।
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने और विकास कार्यों को समय पर पूरा करना प्राथमिकता है। यह बैठक नगर निगम की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
महत्वपूर्ण निर्णय
इस बैठक में नगर निगम द्वारा शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए:
1. यूनिपोल की स्थापना: शहर के 74 स्थानों पर यूनिपोल लगाए जाने का निर्णय।
2. पार्किंग शुल्क का निर्धारण: गांधी चौक, मिलन तिराया, कमल टॉकीज, बस स्टैंड, गुजराती मार्केट, और पाला बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर शुल्क तय किया गया।
3. सड़क निर्माण: मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत पांडुमल चौराहे से शंकर टॉकीज, लोहार मंडी से इकबाल चौक तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण की स्वीकृति।
4. वाहन शुल्क वसूली: पुष्पक बस स्टैंड पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों से शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पारित।
5. कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र: 19.09 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र निर्माण की स्वीकृति।
6. आंगनवाड़ी भवन निर्माण: शनवारा वार्ड में दो आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण।
7. नेहरू स्टेडियम का विकास: मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के तहत 161 लाख रुपये की स्वीकृति।
8. सामुदायिक भवन का निर्माण: नेहरू नगर में पुलिस चौकी के पास सामुदायिक भवन का निर्माण।
ये रहे मौजूद
इस बैठक में पूर्व महापौर एवं विधायक प्रतिनिधि अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन और निगम के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद संध्या राजेश शिवहरे, भरत इंगले, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, नितेश रोशन दलाल, अनिल विस्पुते, एजाज असरफी, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img