-
परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी ने पेश किया बजट, जल प्रबंधन से लेकर स्टेडियम निर्माण तक योजनाएं शामिल, प्याऊ से गर्मी में राहत
बजट की खास बातें
• 36,99,81,244 रु. का अनुमानित आय
• 36,99,68,916 रु. का व्यय
• 12,328 रु. की बचत के साथ संतुलित बजट
• कोई नया कर नहीं, न ही किसी कर में वृद्धि
• जल गंगा अभियान के तहत चार स्थानों पर प्याऊ
• स्टेडियम निर्माण, पेवर ब्लॉक, जल आवर्धन योजना जल्द शुरू
• जनसहभागिता से स्वच्छता को बढ़ावा देने का आह्वान
शाहपुर। नगर परिषद शाहपुर का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित 36 करोड़ 99 लाख 81,244 रु. का आय-व्यय बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। परिषद अध्यक्ष साधना वीरेन्द्र तिवारी द्वारा प्रस्तुत इस बजट में नगर की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी गई है।
बजट की कुल आय 36,99,81,244 रु. एवं व्यय 36,99,68,916 रु. प्रस्तावित किया गया, जिससे 12,328 रु. की बचत दर्शाई गई है। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि बजट में न तो किसी नए कर का प्रावधान किया गया, और न ही वर्तमान करों में कोई वृद्धि की गई, जिससे नागरिकों को राहत मिली है।
दरअसल अध्यक्ष श्रीमती तिवारी ने बताया कि यह बजट नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं, नागरिक सुविधाओं, जल प्रबंधन, स्वच्छता, सड़क विकास एवं सार्वजनिक स्थलों के सुदृढ़ीकरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस बजट में आम जनता की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है, बल्कि विकास को संतुलित रूप से प्राथमिकता दी गई है।
ग्रीष्म ऋतु हेतु प्याऊ की व्यवस्था
गर्मी को ध्यान में रखते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर में चार स्थलों नाचनखेड़ा फाटा, बस स्टैंड क्षेत्र, बंभाडा फाटा और कोदरी क्षेत्र पर अस्थाई प्याऊ स्थापित किए गए। इसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती तिवारी एवं पदाधिकारियों के करकमलों द्वारा किया गया। साथ ही नगरवासियों से स्वच्छता अभियान में भागीदारी का आह्वान भी किया गया।
विकास कार्यों की जानकारी
अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने परिषद सदस्यों को नगर में चल रहे और आगामी विकास कार्यों की जानकारी दी, जिनमें उपयोगित जल प्रबंधन कार्य, स्टेडियम निर्माण, धामनगांव रोड और नाचनखेड़ा रोड पर पेवर ब्लॉक कार्य, जल आवर्धन योजना, जो शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बजट सत्र में नगर परिषद उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी, पार्षद उषाबाई वासुदेव दौड़े, अशोक सीताराम निकम, किशोर देशमुख, जब्बार खां, प्रमिलाबाई विनोद चौधरी, कैलाश असेरकर, अरुण चौधरी, दीपाली पंकज राउत, दीपाली मुकेश बुनगाल, ज्योत्सना विष्णु महाजन, शेख साकिर शेख हाजी, शेख ताजुद्दीन शेख यूसुफ, पवन बडोले, अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि विजय दौड़े, पंकज राउत, मुकेश बुनगाल, विष्णु महाजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान, उपयंत्री सौरभ वर्मा, लेखापाल जगन्नाथ महाजन, प्रतिभा काले, भारती महाजन, रतनसिंह रावत, अभिषेक जवरे, हिमांशु पाटिल, वसंत महाजन, चेतन महाजन, राजू महाजन, रविंद्र ससाने आदि मौजूद रहे।
वर्जन
यह बजट नगर के हर वर्ग के विकास को समर्पित है। बिना कर बढ़ाए, हम अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। स्टेडियम से लेकर जल प्रबंधन तक की योजनाएं शुरू होने जा रही हैं, जिससे शाहपुर का चेहरा बदलेगा।
–साधना वीरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष-शाहपुर