-
एडीएम और जिला पंचायत सीईओ ने सुनी आमजन की समस्याएं, संबंधित विभागों को भेजी
बुरहानपुर। जनसुनवाई में होम्योपैथी डॉक्टर्स ने सरकार से छह माह का एडिशनल कोर्स कराने की मांग रखी है। इसे लेकर काफी संख्या में डॉक्टर कलेक्टर कार्यालय पहंचे। गौरतलब है कि कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना डिग्री, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। शाहपुर क्षेत्र में 3 डॉक्टर्स पर कार्रवाई भी हुई है, लेकिन विभाग इसकी जानकरी देने से लगातार बच रहा है।
इधर, कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में इस बार भी काफी अधिक शिकायतें पहुंची। अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने आमजन की शिकायतें सुनकर उन्हें संबंधित विभागों को भेजा।
गांवों में मुश्किल से मिलता है उपचार
होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ की ओर से जनसुनवाई में आवेदन कर मांग की गई कि मप्र के पंजीकृत होम्योपैथी डॉक्टर की छह माह की एडिशनल मेडिसिन या ट्रेनिंग करवाकर मॉडर्न मेडिसिन की अनुमति दी जाए। काफी संख्या में पहुंचे डॉक्टर्स ने कहा बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां चिकित्सा सेवा सुचारू नहीं है। दूरस्थ ग्राम अंचल में उपचार का न मिल पाना आज भी चुनौती है। इसलिए होम्योपैथी डॉक्टर्स को छह माह का एडिशनल कोर्स कराया जाना चाहिए। आयुष चिकित्सकों को भी सर्टिफिकेट कोर्स कराने की मांग रखी।
ट्रस्ट की जांच कराने की मांग
पंचमुखी हनुमान व शिव मंदिर चाचा फकीरचंद वार्ड नंबर 10 से कुछ लोग शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने कहा मंदिर ट्रस्ट का 21 मार्च 2012 को किया गया था, लेकिन आज तक मंदिर का सौंदर्यीकरण और पूजन, कर्मकांड की व्यवस्था नहीं की गई। ट्रस्ट का निर्वाचन भी नहीं किया गया। ट्रस्ट की जांच बैंक स्टेटमेंट निकलवाकर कराई जाए। गणेश दातेराव, शैलेष जोशी, मनीष मोरे आदि मौजूद थे।
किसानों का रास्ता रोका, अफसरों से की शिकायत
ग्राम बोरसल के माणिकराव धन्नु सहित करीब 14 से अधिक लोगों ने जन सुनवाई में शिकायत की कि ग्राम पंचायत बोरसल की ओर से कुछ समय पहले सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। यहां से सभी का आना जाना है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा खेत जाने के लिए उस रास्ते का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है। हमारे खेतों में केले की फसल लगी है। अगर उस रास्ते से नहीं जाने दिया गया तो केला फसल की देखभाल नहीं कर पाएंगे।
मंदिर तक पहुंच मार्ग बनाने की मांग
चिंचाला क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने जन सुनवाई में आवेदन देकर मांग की कि सतपुड़ा पर्वत पर स्थित बाल गजानन वाटिका की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण हो। कुए की खुदाई कर रास्ते में लाइटिंग की जाए। प्रीतम महाजन ने कहा- पंचायत ने कुआ खोद था, लेकिन वह अधूरा है। पौधों की सिंचाई नहीं हो पाती। पहुंच मार्ग खराब है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।
मोबाइल टॉवर का काम रूकवाया जाए
सीके ग्रीन कॉलोनी निवासी चेतन मुंशी सहित रहवासियों ने कहा कॉलोनी में अवैध रूप से मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। पहले ही बिल्डिंग का स्टक्चर ठीक नहीं है। यहां टॉवर लगाना ठीक नहीं है। काम चालू है। जन सुनवाई में मांग की है कि अफसर इस ओर ध्यान दें।