-
विधायक अर्चना चिटनिस की पहल पर बुरहानपुर में विकास की नई गति
बुरहानपुर। पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत 73 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की लागत से अनेक विकास कार्य किए जाएंगे। यह घोषणा विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री, और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने की। उनके प्रयासों से स्वीकृत इस योजना के तहत नगर में शहरी क्षेत्रों का नवीनीकरण और जीर्ण-शीर्ण भवनों का पुनः उपयोग होगा। इन कार्यों पर शीघ्र ही साधिकार समिति की स्वीकृति मिल सकेंगी। श्रीमती चिटनिस ने महापौर माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर भव्या मित्तल सहित जिला प्रशासन का बुरहानपुर के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
अर्चना चिटनिस ने कहा यह योजना बुरहानपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल शहर का नवीनीकरण होगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत को भी सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा इस योजना के क्रियान्वयन से बुरहानपुर में अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण, और आर्थिक गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी। शहर के नागरिकों को बेहतर सड़कें, भवन, और सार्वजनिक सुविधाएं मिलेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ने से आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
योजना के स्वीकृत कार्य
– प्रथम चरण के तहत चल रहे कार्यों के बाद द्वितीय चरण के लिए 73 करोड़ 57 लाख 89 हजार रुपये के कार्यों को स्वीकृति दी गई है।
– इनमें 53 करोड़ 38 लाख रुपये नगर पालिक निगम क्षेत्र और 20 करोड़ 19 लाख रुपये गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा खर्च किए जाएंगे।
शहर का नवीनीकरण और नई अधोसंरचना का निर्माण
– पुराने और जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का सकारात्मक उपयोग किया जाएगा।
– निजी पूंजी निवेश को प्रोत्साहित कर शहर में नई अधोसंरचना विकसित की जाएगी।
– मेक्रोविजन स्कूल से आयुर्वेदिक महाविद्यालय और अमरावती रोड तक नई सड़कों का निर्माण।
– सिविल लाइन में बंगलों और कम्युनिटी भवन का निर्माण।
– एम्फीथियेटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और ओपन रनिंग ट्रैक का निर्माण।
– ताप्ती नदी पर राजघाट और सतियारा घाट पर रिवरफ्रंट का निर्माण।
– नगर निगम कार्यालय, पुलिस विभाग के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल, और फायर स्टेशन का निर्माण।