-
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में दिए सख्त निर्देश
बुरहानपुर। नगर निगम के एमआईसी हॉल में आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने निगम के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों, सहायक यंत्री, इंजीनियर को दिशा निर्देश दिये कि नगर निगम में समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। विगत दिनों से नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़ कर सिरपुर गौशाला भेजे जाने के अभियान तेज करने को कहा गया।
शहर में सड़को पर फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई और लोगो द्वारा रोड़ पर घर बनाकर अतिक्रमण किए उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्दी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में निर्माणधीन भवनों तथा वार्डो में चल रहे विकास कार्य को पूर्ण कराने के लिए सभी उपयंत्री वार्डो में भ्रमण करे। वार्डो में जारी कार्य की को पूर्ण करे। सभी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, धीरेंद्र सिकरवार, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोरे, श्याम श्रीवास्तव सहित अफसर कर्मी मौजूद थे।