-
जयंती पर विधायक अर्चना चिटनिस ने किया माल्यार्पण
बुरहानपुर। भारतीय नारी शक्ति की प्रतीक और वीरता की मिसाल राजमाता जिजाऊ की जयंती के अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर के शिकारपुरा थाने के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने मूर्ति और परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
विकास कार्यों की योजना
• राजमाता जिजाऊ की मूर्ति को और भव्य बनाया जाएगा।
• प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
• समीपस्थ विद्युत पोल का स्थानांतरण होगा।
• क्षेत्र में पुलिया निर्माण की योजना भी प्रस्तावित है।
राजमाता जिजाऊ की प्रेरक गाथा
अर्चना चिटनिस ने राजमाता जिजाऊ को हिंदवी साम्राज्य की आधारशिला बताते हुए कहा “राजमाता जिजाऊ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी बाल्यावस्था से ही पराक्रम, शौर्य और देशभक्ति का पाठ पढ़ाया, जिससे हिंदवी साम्राज्य की स्थापना संभव हुई। उनका त्याग और बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। राजमाता जिजाऊ ने अपने पुत्र को एक देशभक्त योद्धा के रूप में दीक्षित किया, जिनके नेतृत्व ने इतिहास को नई दिशा दी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान डॉ. मनोज माने (भाजपा जिलाध्यक्ष), कैलाश पारीक, चिंतामन महाजन, कविता सूर्यवंशी, संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, मनोज फुलवाणी, रूद्रेश्वर एंडोले, रवि काकड़े, समर्थ चिटनिस, दिनेश चौधरी, धीरज महाजन, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।