33.5 C
Burhānpur
Friday, April 4, 2025
33.5 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशश्री हनुमान जन्मोत्सव- मोहम्मद फैज खान सुनाएंगे पवनपुत्र की दिव्य गाथा
Burhānpur
clear sky
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
14 %
3.3kmh
0 %
Fri
33 °
Sat
41 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
44 °
spot_img

श्री हनुमान जन्मोत्सव- मोहम्मद फैज खान सुनाएंगे पवनपुत्र की दिव्य गाथा

  • श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट मनाएगा हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह, हजारों भक्त होंगे शामिल

बुरहानपुर। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, नई दिल्ली के संयोजक मोहम्मद फैज खान द्वारा प्रस्तुत हनुमान कथा वाचन होगा। यह आयोजन 9 अप्रैल की शाम 7 बजे लालबाग रोड स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक ओम शरण मीणा भी अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
हनुमान कथा: भक्ति और समरसता का संगम
मोहम्मद फैज खान वर्षों से धार्मिक कथाओं के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं और वे रामायण तथा हनुमान जी के चरित्र पर आधारित कथा वाचन कर चुके हैं। उनकी प्रस्तुतियाँ धार्मिक समरसता, भक्ति और प्रेरणादायक विचारों से परिपूर्ण होती हैं। इस आयोजन में वे हनुमान जी के जन्म, उनकी बाल लीलाओं, प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी भक्ति और जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को रोचक शैली में सुनाएंगे। उनकी ओजस्वी वाणी और भावनात्मक अभिव्यक्ति श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी।
भव्य वाहन रैली और शोभायात्रा
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिंधी बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर तक पहुँचेगी। इस दौरान भक्तगण हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए श्रद्धा की अभिव्यक्ति करेंगे।
हनुमान जयंती के दिन 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे विठ्ठल मंदिर, लोधीपुरा से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इस यात्रा में चार प्रमुख अखाड़े, महिला अखाड़ा, लेझिम टीम और आदिवासी समाज के नृत्य दल सम्मिलित होंगे। श्री बाल भैरव महिला व्यायाम शाला की बालिकाएँ अपने अद्भुत करतबों से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। शोभायात्रा के दौरान भक्तजन पुष्पवर्षा कर भक्ति भाव का प्रदर्शन करेंगे।
भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ
10 अप्रैल की रात 9 बजे श्रीकृष्ण मंगल परिसर में भजन संध्या और सत्संग का आयोजन होगा। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के साधक और अन्य भजन गायक हनुमान जी के भजनों के साथ-साथ अन्य भक्तिगीत प्रस्तुत करेंगे। 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से श्री राधे मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इसमें हारून खान और संजय दुबे अपनी भक्ति संगीत प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
विशाल भंडारे का आयोजन
हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे और भक्ति भाव में लीन होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील
श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हनुमान जन्मोत्सव का यह भव्य आयोजन धार्मिक सौहार्द्र, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम होगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img