बुरहानपुर। जिले में लगातार गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान के बीच पालकों और बच्चों की चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन शिक्षा विभाग अब तक निष्क्रिय नजर आ रहा है। जहां पड़ोसी जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर छात्रों को गर्मी से राहत दी जा रही है, वहीं बुरहानपुर में अब तक स्कूल टाइमिंग जस की तस बनी हुई है।
इन दिनों जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दिन के समय चिलचिलाती धूप और लू जैसी स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई आदेश या गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
खरगोन में बदला समय, बुरहानपुर में इंतजार
जहाँ खरगोन जिले में 3 अप्रैल से ही स्कूलों का समय बदला गया है – सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे तक– वहीं बुरहानपुर में न सरकारी न निजी स्कूलों में समय परिवर्तन हुआ है। इस स्थिति को लेकर पालकों में नाराजगी है और मांग की जा रही है कि प्रशासन गर्मी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाए।
स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि बच्चे इस भीषण गर्मी में स्कूल जाते हैं, दोपहर को घर लौटते हैं, जिससे उनकी तबीयत पर असर पड़ रहा है। कम से कम गर्मी के महीनों में स्कूलों का समय बदला जाना चाहिए।
वर्जन
मैं अभी भोपाल मीटिंग में हूँ। 3 दिन बाद बुरहानपुर पहुंचूंगा। भीषण गर्मी को देखते हुए पत्र लिखूंगा।
– संतोष सिंह सोलंकी, डीईओ बुरहानपुर