-
डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा का वार्षिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य पर अधिकारियों को किया गया सम्मानित
-
डीआईजी ने कहा – पुलिस सिर्फ सुरक्षा नहीं, समाज की सेवा और संरचना की रीढ़ है
बुरहानपुर। निमाड़ रेंज (खरगोन) के पुलिस उपमहानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 15 व 16 मई 2025 को बुरहानपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड, बलवा रिहर्सल, सैनिक सम्मेलन, कार्यालय निरीक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पुलिसिंग व्यवस्था की गहराई से समीक्षा की गई।
दरअसल 16 मई की सुबह पुलिस लाइन मैदान में डीआईजी श्री बहुगुणा ने परेड की सलामी ली। अच्छे टर्नआउट और अनुशासन के लिए कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जवानों को भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति प्रबंधन जैसे विषयों पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा- बलवा परेड सिर्फ एक रिहर्सल नहीं, ये हमारे प्रशिक्षण की रीढ़ है। ऐसी परिस्थितियों में सूझबूझ और अनुशासन ही सबसे बड़ा हथियार होता है।
डीआईजी ने पुलिस वाहन शाखा, स्टोर, कैश शाखा, आर्म्स रूम सहित पूरे पुलिस लाइन परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण किया। छोटी-छोटी कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए।
सैनिक सम्मेलन में समस्याएं सुनीं, समाधान दिए
सैनिक सम्मेलन में डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं सुनीं। उन्होंने 52 सीटर बस की व्यवस्था का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, जिससे लाइन ऑर्डर ड्यूटी हेतु आवाजाही सरल हो सके। आप सब न केवल पुलिसकर्मी हैं, बल्कि समाज के भरोसे का प्रतीक हैं। अपने कर्तव्य के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखें, रोज व्यायाम करें और संतुलित जीवनशैली अपनाएं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाने और शाखाओं का निरीक्षण
श्री बहुगुणा ने एसपी ऑफिस, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना लालबाग सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसीआरबी, डीएसआर, सीसीटीएनएस, साइबर सेल, शिकायत शाखा जैसे संवेदनशील अनुभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और लंबित मामलों की प्रगति पर संतोष जताया।
थानों की साफ-सफाई, रजिस्टर संधारण, हवालात की व्यवस्था, कम्प्यूटर सिस्टम, मीटिंग हॉल आदि की स्थिति को देखकर प्रशंसा की और क्लीन थाना अभियान को लगातार बनाए रखने की सलाह दी।
डीआईजी ने की बुरहानपुर पुलिस की सराहना
डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में जितनी भी लाइन ऑर्डर ड्यूटी या किसी भी चैलेंजिंग कार्य को बहुत ही अच्छी तरह से समय पर पूर्ण किया गया है। बल ने हर चुनौतीपूर्ण कार्य को कुशलता से अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे कर्तव्य के साथ परिवार और स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखें।