27.4 C
Burhānpur
Saturday, November 23, 2024
27.4 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशसाढ़े 3 घंटे चली जिंदगी और मौत की जंग, 8 डॉक्टरों की...
Burhānpur
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
39 %
1.6kmh
85 %
Sat
29 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
spot_img

साढ़े 3 घंटे चली जिंदगी और मौत की जंग, 8 डॉक्टरों की टीम ने किया गाय का सीज़र ऑपरेशन

खकनार से उमेश मावस्कर की रिपोर्ट
बुरहानपुर। जिले के खकनार क्षेत्र में एक गाय की जीवन रक्षा के लिए किया गया सीज़र ऑपरेशन चर्चा का विषय बन गया। 8 डॉक्टरों की टीम ने साढ़े 3 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में गाय के पेट से मृत बछड़े को निकाला, जिसके बाद गाय की स्थिति में सुधार हुआ और उसे जीवनदान मिला।
ग्राम के कोटवार और अन्य ग्रामीणों द्वारा 181 पर शिकायत की गई थी, जिसमें बताया गया कि एक गाय अत्यधिक पीड़ा में है और उसकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है। इसके बाद, पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और फिर जिले से अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया गया।
गाय का सीज़र ऑपरेशन दोपहर 2 बजे से लेकर 5:30 बजे तक चला। ऑपरेशन के दौरान यह पाया गया कि गाय के पेट में बछड़ा मृत अवस्था में था, जिसके कारण उसे जन्म नहीं हो पा रहा था।
इस ऑपरेशन में बुरहानपुर जिले के विभिन्न पशु चिकित्सालयों के डॉक्टरों ने मिलकर काम किया। डॉ. रविंद्र गोली (पशु चिकित्सालय डोईफोड़िया), डॉ. विकास महिले (पशु चिकित्सालय खकनार), डॉ. निशा धुर्वे, डॉ. अंकित पटेल, डॉ. अजय परिहार, डॉ. आशीष गोयल, और डॉ. आकाश खेडेकर की टीम ने अपनी जानकारियों और कुशलता से गाय को बचाया।
यह घटना न केवल बुरहानपुर जिले में, बल्कि पूरे क्षेत्र में पहली बार हुई थी, जब किसी गाय का ऑपरेशन इस प्रकार से सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यवाही को लेकर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी जा रही है, जिन्होंने इस कठिन परिस्थिति में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर गाय की जान बचाई।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img