-
नेपानगर एसडीएम, खकनार टीआई ने की प्रबंधन से चर्चा, देखी व्यवस्था
बुरहानपुर। जिले का सबसे बड़ा मोती माता मेला डोईफोड़िया क्षेत्र के लोखंडिया में 13 जनवरी 25 से शुरू होगा। छह दिनी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं। मेले में उमड़ने वाली भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल 21 एकड़ में लगने वाले मेला पिछले साल 31 एकड़ में लगाया गया था। यहां मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भक्त आते हैं। इसे लेकर शनिवार को नेपानगर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) भागीरथ वाखला, खकनार टीआई अभिषेक जाधव ने लोखंडिया पहुंचकर ट्रस्ट से चर्चा की। व्यवस्थाओं को देखा।
पौष पूर्णिमा पर सबसे ज्यादा भक्त करते हैं माता के दर्शन
पौष पूर्णिमा पर माता का विशेष शृंगार कर महाआरती की जाती है। इस दिन सबसे ज्यादा भक्त माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। 120 साल पहले जनवरी की पौष पूर्णिमा के दिन माता स्वयं जमीन से प्रकट हुईं थीं। तब से ही यहां मेला लगता आ रहा है। माता मंदिर में तुलादान का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु तुलादान करके माता को मिठाई अर्पित करते हैं। इसके लिए पिछली बार ढाई हजार क्विंटल मिठाई बनाई गई थी।
माता को लगात हैं मिठाई का भोग
मोती माता को मिठाई प्रिय है। इसलिए माता को इसका ही भोग लगाया जाता है। मेले में मिठाई की करीब 300 से ज्यादा दुकानें लगती है। छह दिन में माता को ढाई हजार क्विंटल से ज्यादा मिठाई का भोग लगाया जाता है। यही मिठाई भक्तों को प्रसादी के रूप में वितरीत की जाती है। मेले में हर साल ढाई हजार दुकानें लगतीं हैं। पिछले साल करीब 500 दुकानें और बढ़ा दी गई थी। साथ ही मेले में मनोरंजन के लिए छोटे, बड़े झूले, मिकी माउस, 3 ब्रेक डांस झूले, 3 ड्रेगन झूले, 4 सर्कस सहित कपड़ा, बर्तन और खिलौने सहित अन्य दुकानें सजती है।
4 जिलों के 200 अफसर जवान रहते हैं मुस्तैद
मेले में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से बुरहानपुर खंडवा, खरगोन, बड़वानी और सेंधवा से पुलिस अफसर, जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है, क्योंकि यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हें। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जाती है।
वर्जन
व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया
– जनवरी माह में मोती माता मेला आयोजित होने वाला है इसकी क्या क्या व्यवस्थाएं रहेगी इसे लेकर निरीक्षण कर ट्रस्ट से चर्चा की गई है।
-भागीरथ वाखला, एसडीएम नेपानगर
….