-
बहन की सगाई से पहले युवक की कार पलटी, गंभीर घायल
बुरहानपुर। बहन की सगाई में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से आ रहे रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन से लेने जा रहे युवक की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम डाभियाखेड़ा निवासी मुकुल पिता उमेश बराड़े (22) अपनी बड़ी बहन की सगाई के लिए जलगांव से आ रहे रिश्तेदारों को लेने के लिए कार (MP09CK8999) से नेपानगर रेलवे स्टेशन जा रहा था। जब वह डाभियाखेड़ा और पलासुर के बीच पहुंचा, तभी एक टर्निंग पर उसकी कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार के कारण कार सड़क से नीचे उतरकर केले के खेत में जा पलटी।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत मुकुल के परिजनों को सूचना दी। परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से मुकुल को बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, मुकुल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
रविवार को थी बहन की सगाई
परिजनों ने बताया कि मुकुल की बड़ी बहन की सगाई रविवार को थी, और इसी खुशी में परिवार रिश्तेदारों के साथ तैयारियों में व्यस्त था। मुकुल सुबह जल्दी ट्रेन से आने वाले मेहमानों को रिसीव करने निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
परिजनों में चिंता, रिश्तेदारों में मायूसी
इस दुर्घटना के बाद परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं। सगाई की खुशी अचानक गम में बदल गई। रिश्तेदारों ने मुकुल की सलामती के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी हैं।
प्रशासन ने की अपील
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। साथ ही, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।