-
सभी वार्डों की स्ट्रीट लाइट चालू करने की ताकीद
बुरहानपुर। गुरूवार को निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल ने नगर निगम के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें बिजली अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक दुर्गा पंडालों में हेलोजन लाइट की व्यवस्था करें। सभी वार्डो में खंभों पर स्ट्रीट लाइट सुधारकर चालू करें ताकि जनता को रात में नवरात्रि महोत्सव मनाने में कोई परेशानी ना हो। बालाजी महाराज का उत्सव हर साल की तरह इस साल भी ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर 13 अक्टूबर से मनाया जाएगा। यहां तीन दिवसीय मेला लगेगा। महापौर श्रीमती पटेल ने अफसरों से कहा बालाजी रथ भ्रमण मार्ग पर नियमित साफ-सफाई, पानी छिड़काव, मार्ग की मरम्मत की जाए। मेला स्थल पर वाहनों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहुंच मार्ग की मरम्मत, लाइट व्यवस्था, सफाई, प्रांगण का समतलीकरण, गड्डे भरने का काम कराया जाए। राजघाट से आने वाले सतियाराघाट तक पहुंच मार्ग की मरम्मत, साफ, सफाई, लाइट व्यवस्था के लिए भी कहा गया। साथ ही शहर में चल रहे वर्तमान में नालों के निर्माण कार्य को लेकर महापौर माधुरी अतुल पटेल ने अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली और सख्त निर्देश दिए की निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करे।
यह रहे मौजूद
– बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जन संपर्क अधिकारी हरीश मोरे, संजय सिंपी, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।