बुरहानपुर। नेपानगर में बुधवार को व्यापारियों ने हाल ही में नेपा मिल की ओर से बढ़ाए गए लीज रेंट क विरोध कर नगर में मौन रैली निकाली। दिनभर दुकानें बंद रखी गई। सुबह 10 बजे व्यापारी अंबेडकर चौराहा पर एकत्रित हुए। यहां से रैली निकाली गई जो नेपा मिल के प्रशासनिक भवन पहुंची। यहां मिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चोखानी को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने व्यापारियों के ज्ञापन पर विचार कर जवाब देने की बात कही है।
मातापुर बाजार व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया व्यापारियों ने नेपा मिल की ओर से बढ़ाए गए लीज रेंट का विरोध किया। इसे लेकर आज हमने नेपा मिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चोखानी को ज्ञापन सौंपा।
हम मिल द्वारा बढ़ाए गए लीज रेंट को देने के लिए तैयार नहीं
व्यापारी 90 रूपए स्केयर फिट कमर्शियल और 40 रूपए स्केयर फिट डोमेस्टिक का लीज रेंट देने को तैयार हैं। मिल ने 200 रूपए लीज रेंट लगाया था। इसका सभी ने विरोध किया। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगविंद रिंह जॉली, सोहन सैनी, बुधवारा बाजार अध्यक्ष प्रतीक सिंह बैस सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
मिल ने हाल ही में जारी की थी जाहिर सूचना
एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड की ओर से हाल ही में लीज रेंट की जाहिर सूचना जारी की गई थी। मिल ने लीज रेंट 600 रूपए प्रति स्केयर फिट किया था। विरोध होने पर इसे पहले 360 और बाद में 200 रूपए स्केयर फिट किया, लेकिन व्यापारी इसका भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को मौन रैली निकालकर मिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा जिसमें लीज रेंट कमर्शियल 90 रूपए और डोमेस्टिक 40 रूपए स्केयर फिट किए जाने की मांग की। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चोखानी ने विचार करने की बात कही।