39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशसच सामने आया! वक्फ की ज़मीनों पर कौन कर रहा था कब्ज़ा?...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

सच सामने आया! वक्फ की ज़मीनों पर कौन कर रहा था कब्ज़ा? मो. फैज़ खान ने किया खुलासा!

  • वक्फ बिल मुस्लिम युवाओं, महिलाओं के हक में – मो. फैज खान 

  • श्री हनुमान कथा में आए और समाज की ओर से मिली राशि मंदिर को ही दान कर दी

  • श्री हनुमान कथा के साथ गूंजे भक्ति गीत, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

  • श्रीकृष्ण मंगल परिसर में किया हनुमान कथा का वाचन

बुरहानपुर। स्थानीय श्रीकृष्ण मंगल परिसर में बुधवार रात हनुमान कथा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक मो. फैज खान ने शामिल होकर कथा की। खास बात यह है कि कथा वाचक ने कथा सुनाने का पैसा नहीं लिया। साथ ही जो पैसा समाज की ओर से एकत्रित हुआ उसे भी मंदिर को दान दे दिया। वह मीडिया से रूबरू हुए और कहा, वक्फ बिल मुसलमानों के हक में है। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर इसका 10 प्रतिशत भी फायदा मिल जाए तो 12 हजार करोड़ का लाभ होगा। अब लाभ पूरा का पूरा मिलने वाला है। चंद लोगों ने वक्फ की प्रापर्टी पर कब्जा किया हुआ था। मुसलमानों को जो स्कूल, कॉलेज अस्पताल मिलने वाले थे वह नहीं मिल रहे थे। जो लोग भ्रांति फैला रहे हैं उन लोगों ने खुद वक्फ की प्रापर्टी दबाई थी। ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
कथा का किया वाचन, देर रात तक चली कथा
मो. फैज खान ने श्रीकृष्ण मंगल परिसर में आयोजित हनुमान कथा का वाचन किया। कथा रात 8 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चली। प्राचीन चमत्कारी श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मनाए जा रहे हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के तहत यहां श्री हनुमान कथा कराई गई। उनके साथ इंदौर के ओम शरण मीणा और टीम ने भजनों के साथ संगत दी। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के महेश चौहान ने जल से मो. फैज खान के पैर धोए।
प्राचीन चमत्कारी श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के आजीवन सदस्य बने
मो. फैज खान को प्राचीन श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट लोधीपुरा का आजीवन सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मंदिर अध्यक्ष ईश्वर नामदेव महाजन ने की। उन्होंने इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान ट्रस्ट के हेमलाल मोरे, राकेश तिवारी, महेश चौहान, आलोक मिश्रा, अंकित व्यास, मयूर तिवारी, बंटी मोरे सहित अन्य मौजूद रहे।
बुरहानपुर गंगा जमुनी तहजीब का शहर
मो. फैज खान ने गुरूवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में कहा- वक्फ कानून पास होना जरूरी था। वक्फ की जमीनों का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था। नॉमिनल किराया दे रहे थे। करोड़ों की संपत्ति वक्फ के पास है। बुरहानपुर में भी जो वक्फ की जमीन पर कब्जा कर चुके हैं उन्हें भी जवाब देना होगा। वक्फ माफियाओं को जेल में जाना होगा। मुसलमानों के हक में जो होना चाहिए था वह होगा। बुरहानपुर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है।
गैर मुस्लिम वक्फ बोर्ड में आए तो स्वागत योग्य
मो. फैज खान ने कहा वक्फ अमेंटमेंट बिल का मुद्दा छाया हुआ है। वक्फ बोर्ड में मुझे आजीवन सदस्य बनाया। इसी तरह मुस्लिम युवा कई जगह मंदिर, मठ में सदस्य बनकर काम कर रहे है। दरगाहों में सबसे ज्यादा हिन्दू भाई जाते हैं। गैर मुस्लिम वक्फ बोर्ड में आए तो स्वागत योग्य है। वक्फ बोर्ड धार्मिक मेटर नहीं है। धार्मिक मामलों के प्रबंधन का आधार है। यह धर्मनिरपेक्ष मेटर है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच स्वागत करता है। संघ को बदनाम करने की कोशिश की गई जबकि वह सांस्कृतिक संगठन है। तहव्वुर राणा को वापस लाया जा रहा है। सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं।
मुसलमान अल्पसंख्यक है ही नहीं
भारत में 5 हजार से ज्यादा मंदिर तोड़े उनमें कईं के साहित्यिक प्रमाण है। इन पांच हजार में से एक मंदिर श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर भी शामिल है। आक्रमणकारियों ने यह सब किया। काशी, मथुरा, श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर को आपसी सामंजस्य से हिन्दू भाइयों को सौंपना चाहिए। वक्फ बिल के विरोध में कुछ पॉलीटिकल मोटिवेटेड हैं जो मुसलमान इस्तीफा दे रहे हैं। मुसलमान अल्पसंख्यक है ही नहीं। दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान भारत में रहते हैं। सेकंड लार्जेस्ट माइनारिटी है।

 

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img