19.7 C
Burhānpur
Wednesday, January 8, 2025
19.7 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशनेपानगर में अनोखा होर्डिंग बना चर्चा का केंद्र- होर्डिंग पर 530 बार...
Burhānpur
few clouds
19.7 ° C
19.7 °
19.7 °
37 %
2.3kmh
18 %
Wed
25 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
28 °
spot_img

नेपानगर में अनोखा होर्डिंग बना चर्चा का केंद्र- होर्डिंग पर 530 बार लिखा “आंबेडकर”

बुरहानपुर। नेपानगर में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया गया। दि यंग आंबेडकर मिशन फेडरेशन ने आंबेडकर चौराहे पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस होर्डिंग पर लगभग 530 बार “आंबेडकर” लिखा गया है। इसके साथ बड़े अक्षरों में “अब !!!” लिखा गया है, जो संदेश को और प्रभावशाली बनाता है। यह होर्डिंग न केवल नेपानगर में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है।
दि यंग आंबेडकर मिशन फेडरेशन के अध्यक्ष धीरज करोसिया ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी से आंबेडकर अनुयायियों में गहरी नाराजगी है। हमने पहले राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। अब इस होर्डिंग के जरिए अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंबेडकर हमारे लिए फैशन नहीं, बल्कि पैशन और जुनून हैं।
इस होर्डिंग पर 530 बार “आंबेडकर” लिखने का मकसद बाबा साहब के विचारों और उनकी विरासत के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता को दर्शाना है। नेपानगर में यह होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं और बाबा साहब के प्रति इस तरह के जुनून की सराहना कर रहे हैं। वहीं, विरोध का यह अनोखा तरीका लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
कोर कमेटी की बैठक में राजकुमार चाकरे, राहुल तायड़े, रामू करोसिया, सुनिल कासारे, अजय पगारे, दिनेश गोमटे, दीपक गवई, दीपक अढाले, सचिन सूरदास, गौतम अटकडे, विजय पगारे, अजय इखारे आदि मौजूद थे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img