-
पत्थरबाज और जेहादियों की जगह नहीं, भारत में रहना है तो संविधान को मानना होगा
-
हिंदुओं के खिलाफ जेहाद और आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रभक्ति का आह्वान
-
तिहरे हत्याकांड के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया
खंडवा। हिंदूओं के खिलाफ दो प्रकार के जेहाद चलाए जा रहे हैं। इनमें छोटा जेहाद और बड़ा जेहाद शामिल है। शोभायात्राओं पर पत्थर, थूक जेहाद,हिंदू लड़कियों के खिलाफ जेहाद, मंदिरों पर आक्रमण यह सब छोटा जेहाद है। बडा जेहाद क्या है, 77 साल में हिंदूओं ने खोद कर निकालने की कोशिश नहीं की। मैं बताती हूं। गांधी परिवार व कांग्रेस ने हिंदूओं को उनकी संस्कृति व सभ्यता से दूर करने का प्रयास किया। अब आंख खुली है बटेंगे तो कटेंगे, यह गैर हिंदुओं को बुरा लग रहा है।
यह उद्बोधन खंडवा के बडाबम पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता व अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने दिया। शहर में 15 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड के शहीदों को जय हिंदू राष्ट्र,जय महादेवगढ़ संगठन राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच द्वारा बडाबम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया।
सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील नाजिया इलाही ने वक्फ बोर्ड को लैंड माफिया करार दिया और उसे खत्म कर देने की बात कही। नाजिया ने कहा कि वक्फ बोर्ड का जिक्र न तो संविधान में कहीं है और न ही कुरान में है। ऐसे में इसे खत्म करना ही उचित है।
वक्फ बोर्ड की मनमानियां
नाजिया कहती हैं कि देश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद व थूक जिहाद तमाम साजिशें चल रही हैं, जिनसे पर्दा उठाया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान और जिन्ना को मानने वाले कट्टरपंथी मुस्लिमों को अब पाकिस्तान का टिकट ले लेना चाहिए। क्योंकि उनकी ये मनमर्जी अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली। नाजिया इलाही ने वक्फ बोर्ड की मनमानियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मंदिर तो 1400 सालों से भी अधिक पुराने हैं, जिन पर ये दावा कर रहे हैं। लेकिन, इतने सौ साल पुराने मंदिर इनके अब्बा के कैसे हो गए।
हिन्दुओं को बांग्लादेश से सीखने की आवश्यकता
वहीं मशाल यात्रा में शामिल हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार का जिक्र किया। साथ ही हिन्दुओं को बांग्लादेश से सबक लेने की सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि देश के अंदर अभी भी कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां बांग्लादेश से भी बुरी स्थिति हिन्दुओं की है। इसलिए सजग हो जाओ।
मशाल मार्च निकाला
इसके बाद शहर में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया। आयोजन के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। बडाबम क्षेत्र में बेरिकेडिंग के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। स्वागत भाषण महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने दिया।
वर्ष 2009 में 28 नवंबर को खंडवा में सिमी के आंतकियों द्वारा एटीएस जवान सीताराम यादव,अधिवक्ता संजय पाल और बैंककर्मी रविशकंर पारे की हत्या कर दी थी। इसकी बरसी पर हर साल राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच आयोजन कर रहा है। गुरुवार रात बडाबम पर हुए कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह हुआ। दीपक प्रज्वलन के बाद हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बलिदानी परिवारों का सम्मान किया गया। अमृत वचन और सामूहिक गीत हुआ। इस के पूर्व तिहरे हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच, जय हिंदू राष्ट्र और महादेवगढ़ के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, युवा और शहर वासी उपस्थित थे। आभार महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।