42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशये कैसा डायवर्ट मार्ग: रोड बंद रखने की सूचना के बाद भी...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

ये कैसा डायवर्ट मार्ग: रोड बंद रखने की सूचना के बाद भी चालू रखा आवागमन, भारी वाहन भी गुजरे

  • नगर निगम एक महीने तक इंदौर इच्छापुर हाईवे पर कराएगा डिवाइडर का काम

  • शनवारा से राजपुरा तक बनाए जाएंगे डिवाइडर, भारी वाहन भी दिनभर गुजरते रहे

बुरहानपुर। करीब एक माह तक भारी वाहनों को डायवर्ट मार्ग से गुजरना होगा, लेकिन पहले दिन इसे लेकर अनदेखी बरती गई जिसके कारण दिनभर अधिकांश भारी वाहन प्रतिबंधित रास्ते से निकाले गए। नगर निगम डिवाइडर बनाने के साथ ही इसे सुंदरता के सेंट्रल लाइटिंग भी कराएगा। इसीलिए गुरूवार से काम चालू कराया गया है।
दरअसल नगर निगम द्वारा इंदौर इच्छापुर हाईवे पर शनवारा से राजपुरा तक डिवाइडर बनाने का काम गुरूवार से शुरू कराया गया है। यह काम एक माह तक चलेगा। इसे लेकर एक दिन पहले इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंध लगाते हुए डायवर्ट मार्ग तय किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी पहले दिन यहां बड़े वाहन भी गुजरते रहे। इसे लेकर यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह का कहना है कि अभी खुदाई का काम चल रहा है इसलिए कुछ वाहन निकल गए।
गौरतलब है कि नगर निगम यहां एक माह तक डिवाइडर का काम कराया जाएगा। भारी वाहनों को इस मार्ग से डायवर्ट करते हुए दूसरे रूट से निकाला जाना तय किया गया था, लेकिन पहले दिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ बसें, ट्रक सहित अन्य वाहन यहां से आवाजाही करते रहे।
इन डायवर्ट मार्ग से भारी वाहन एक माह तक निकलेंगे
– इच्छापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को इच्छापुर से शाहपुर, भातखेड़ा होते हुए रेणुका माता मंदिर तिराहा, संयुक्त जिला कार्यालय, सिंधी बस्ती चौराहा होते हुए गणपति नाका तिराहा से इंदौर की ओर जाना होगा।
-इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गणपति नाका थाने से सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त जिला कार्यालय, रेणुका माता मंदिर तिराहा से थाना शिकारपुरा या भातखेड़ा होते हुए शाहपुर से इच्छापुर की ओर जाना होगा।
– पुष्पक बस स्टैंड बुरहानपुर से इच्छापुर, जलगांव, जामोद, खकनार की ओर जाने वाली यात्री बसें, वाहन सीधे शिकारपुरा जीजा माता चौराहा न जाते हुए सिंधी बस्ती, संयुक्त जिला कार्यालय, रेणुका तिराहा से जीजा माता चौराहा होते हुए संचालित होंगे। पुलिस विभाग ने भी भारी वाहन संचालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंधित मार्ग पर न जाएं। परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें।
वर्जन-
पहले दिन खुदाई का काम चला
पहले दिन हाईवे पर खुदाई का काम चला इसलिए कुछ बसें, भारी वाहन निकल गए थे, लेकिन जैसे ही इस मार्ग पर मलबा आदि होगा तो आवागमन डायवर्ट मार्ग से ही होगा। हालांकि अधिकांश वाहन आज भी डायवर्ट मार्ग से निकले हैं। कुछ वाहन निकल गए होंगे।
-नागेंद्र सिंह, यातायात सूबेदार बुरहानपुर
….

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img