-
दो दिनों में दो बकरियों, एक गाय पर किया हमला, क्षेत्र में सर्चिंग में जुटी वनकर्मियों की टीम
बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर वन्यप्राणी की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। इस बार दहशत का यह माहौल नेपानगर क्षेत्र के गांवों में है जहां अज्ञात वन्यप्राणी के हमले से पशुओं की लगातार मौतें हो रही है। दो दिन में तीन पशुओं की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को अंधारवाड़ी में अज्ञात वन्यप्राणी की हमले से 2 बकरियों की मौत हो गई तो वहीं शनिवार को फिर अज्ञात वन्यप्राणी ने बीड़ रैयत में एक गाय को हमले का शिकार बनाया। इसकी जानकारी शनिवार दोपहर वन विभाग की टीम को मिलने पर रेंजर श्रीराम पांडे सहित टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर क्षेत्र में सर्चिंग शुरू की गई।
लगातार हो रहे हमलों से किसान चिंतित
क्षेत्र में लगातार हो रहे हमलों से किसान काफी चिंतित हैं। दो दिन पहले अंधारवाड़ी में भी दो बकरियों का शिकार अज्ञात वन्यप्राणी ने किया था। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं बीड़ में गाय पर हमले के बाद चिंता बढ़ गई है। हालांकि इसे लेकर वन विभाग खुद भी अलर्ट मोड पर आ गया और क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई। लोगों से पूछताछ की गई। समझाईश दी गई कि रात के समय अकेले बाहर नहीं निकलें।
तेंदुए के हमले की आशंका
ग्रामीणो के अलावा वन अफसरों का भी कहना है कि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि किस वन्यप्राणी ने हमला किया है, लेकिन इसका पैटर्न पूरी तरह तेंदुए के हमले जैसा नजर आ रहा है। वहीं पगमार्क नहीं मिले हैं, क्योंकि इस क्षेत्र की जमीन काफी पथरीली है। उस पर निशान नहीं आ पाए हैं। फिर भी वन विभाग हर एंगल से जांच कर रहा है।
दो माह पहले मिला था बाघ का शव
नेपानगर, नावरा वन क्षेत्र काफी संवेदनशील है। यहां मेलघाट टाईगर रिजर्व क्षेत्र से भी काफी संख्या में वन्यप्राणी पहुंचते हैं। करीब दो माह पहले ही यहां नेपानगर क्षेत्र में एक बाघ मृत अवस्था में मिल था। हालांकि उसकी विसरा रिपोर्ट में यह बात खुलकर सामने आई थी कि उसकी मौत अधिक उम्र के कारण हुई। साथ ही क्षेत्र में तेंदुओं और अन्य वन्यप्राणियों की संख्या भी काफी अधिक है। एक नावरा नावरा रेंज के नयाखेड़ा में एक तेंदुआ बेहोशी की हालत में मिला था। उसका वन विभाग ने इंदौर में उपचार कराकर बड़वाह के पास काटकूट के जंगल में छोड़ा था। बाद में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था जिसमें पार्वो वायरस के लक्षण पाए गए थे। अब वन विभाग इसे लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है।
वर्जन-
आमजन को दी जा रही समझाईश
* अज्ञात वन्यप्राणा के हमले से दो दिन पहले दो बकरियो और आज एक गाय की मौत हुई है। पंचनामा बनाया गया है। क्षेत्र में सर्चिंग कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की समझाईश भी दी जा रही है।
– श्रीराम पांडे, रेंजर नेपानगर
….