19.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.4 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशमहिलाए हर क्षेत्र में बढ़ रही है आत्मनिर्भरता की ओर -मंगुभाई पटेल
Burhānpur
scattered clouds
19.4 ° C
19.4 °
19.4 °
54 %
1kmh
42 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

महिलाए हर क्षेत्र में बढ़ रही है आत्मनिर्भरता की ओर -मंगुभाई पटेल

  • बुरहानपुर की धरा पर महामहिम राज्यपाल जी का हुआ आत्मीय स्वागत

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम में हितग्राहियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये

  • ग्राम पंचायत बंभाड़ा की टीम को दिया अभिनंदन पत्र

  • सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल

बुरहानपुर। महिलायें स्वयं सहायता समूह से जुड़कर सशक्त हो रही है। महिला सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करते हुए महिलायें हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का उद्देश्य योजनाओं के लाभ से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है, इसका लाभ अवश्य लें।
यह बात ग्राम बंभाड़ा में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में मप्र के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा-वैसे तो सरकार की बहुत सी योजनाएं चल रही है, लेकिन यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंर्तमन से निकली योजना है। मैं उनके साथ 14 साथ मंत्रीमंडल में रहा हूं। उन्होंने आमजन तक हर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए इसे बनाया है।
राज्यपाल श्री पटेल द्वारा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए योजनाएं बनाई है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्राकृतिक खेती, मिट्टी की उर्वरकता पर प्रस्तुत नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान जैविक खेती अपनाकर अच्छा उत्पादन ले रहे हैं, यह अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है। शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश देखा व सुना गया। राज्यपाल ने हितग्राही देवीदास तुकाराम चौधरी को आयुष्मान कार्ड, कल्पना डोंगरे को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितलाभ वितरण किया। ग्राम पंचायत बंभाड़ा में हर घर जल पूर्ण पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस, शत प्रतिशत लेंड रिकार्ड डिजीटेलाईजेशन होने पर सरपंच व उनकी टीम को अभिनंदन पत्र भेंट किया। राष्ट्रीय कलाकर कवियत्री आरती समाधान चौधरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा प्रमोद बारी, अर्चना समाधान महाजन, विद्यार्थी भाविका ईश्वर चौधरी का भी सम्मान किया गया। आर्टिस्ट ऐश्वर्या अटनेरे ने बनाई हुई स्केच पेंटिंग राज्यपाल को भेंट की। विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। हितग्राहियों, महिलाओं ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने संबोधन दिया। कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, नेपानगर विधायक मंजू दादू, महापौर माधुरी अतुल पटेल, जनपद अध्यक्ष सोनाली पाटिल सहित अन्य मंच पर मौजूद थे।
विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए
समारोह के दौरान कृषि विभाग, खाद्य विभाग, एनआरएलएम के माध्यम से स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। कल्पना मधुकर बारी, बंभाड़ा नारी शक्ति आजीविका स्व सहायता समूह चलाती हैं। उन्होंने अपने अनुभव सुनाए। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए।
सिकल सेल एनीमिया राष्ट्रीय अभियान बन गया- सांसद
इस दौरान लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा- राज्यपाल द्वारा सिकल सेल एनीमिया को लेकर जो अभियान शुरू किया गया है यह राष्ट्रव्यापी अभियान आने वाले समय में वरदान साबित होगा। इससे नागरिकों में जागरूकता भी आ रही है। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा बंभाड़ा ग्राम में हमने 25 हजार पेड़, पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इससे आने वाले समय में यह क्षेत्र हरा, भरा रहेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए नागरिकों को जागरूक किया।
लाभार्थियों ने किये अपने-अपने अनुभव साझा
मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मैं आत्मनिर्भर हुई हूँ। जल कर वसूली एवं अन्य कार्यो को अपनाने से मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। यह बात लाभार्थी श्रीमति कल्पना बारी ने कही। वहीं लाभार्थी श्री गौरव अर्जुन महाजन ने बताया कि मुझे आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। हितग्राही श्री धनराज पुंडलिक ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा पक्का मकान बन पाया। योजनाओं का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल भी लगाये गये।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img