बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के नेपानगर क्षेत्र के अंबाड़ा गांव के रहने वाले उमेश चौहान (28) ने मंगलवार रात भातखेड़ा वार्ड में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उमेश गणेश चौहान पिकअप वाहन भाड़े पर चलाता था। मंगलवार शाम उमेश बिना कुछ बताए घर से चला गया था। बुधवार सुबह उसका शव भातखेड़ा में एक पेड़ से लटका मिला। उमेश की दो साल पहले शादी हुई थी। परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा, माता-पिता हैं।
नेपा थाना प्रभारी (टीआई) ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवक ने मंगलवार रात भातखेड़ा पहुंचकर आत्महत्या की। उमेश के आत्महत्या करने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। आत्महत्या के पीछे संभावित कारण आर्थिक, पारिवारिक या मानसिक तनाव हो सकते हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।