-
लालबाग लक्ष्मी माता नगर के लक्ष्मी माता मंदिर बनाई समाधी
बुरहानपुर। लालबाग में लक्ष्मी माता नगर के लक्ष्मी माता मंदिर में मंगलवार रात 2 बजे महंत श्री नागा बाबा, श्री गंगागिरी महाराज ब्रह्मलीन हो गए। उनकी उम्र 108 वर्ष की हो चुकी थी। खबर लगते ही भक्त मंदिर पहुंचे। दूसरे दिन बुधवार सुबह मंदिर से बग्गी पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गोपाल नगर, मिलचाल, कोरोनेशन बाजार, लालबाग चौराहा होते हुए वापस लक्ष्मी माता मंदिर पहुंची। यहां पर बाबा की समाधी बनाई गई।
महंत श्री नागा बाबा हैंडल बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध थे। इसके पीछे भक्तों ने कारण बताया कि वह हर किसी को हैंडल कहकर बुलाते थे। उनके भक्त दिनेश जुनागढ़े ने बताया बाबा आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। सबसे पहले वह मिलचाल के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आए थे। यहां उन्होंने सेवा की। वह यहां पर गद्दी लगाना चाहते थे, लेकिन यहां पर पहले से नवनाथ वाले बाबाजी की गद्दी थी। इसलिए वह अर्जुन नगर के बजरंग बली मंदिर चले गए। यहां पर कुछ सेवा की। फिर इसके बाद वह लक्ष्मी माता मंदिर में आ गए। यहां पर उन्होंने गद्दी लगाई। पहले यह मंदिर छोटा था। उन्होंने मंदिर परिसर को बड़ा करवाया। इसके बाद भगवान शिवजी और श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई।