-
बोले, कुछ लोग मंच पर बैठकर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, अचानक कांग्रेस से इतना प्यार कैसे हो गया
बुरहानपुर। खुद अचानक भाजपा से इतना प्यार करने लगे, क्या गांधी जी इतने भारी पड़ गए। वह अपने गिरेबां में झांके। आपके बीच बैठे दलालों ने आपसे सवाल पूछने की ताकत छीन ली है। हर्षवर्धन को उन्होंने क्यों कुछ नहीं कहा, क्योंकि वह ठाकुर था। हमारे उपर झूठे आरोप लगाते हैं। कुछ लोग मंच पर बैठकर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे।
यह बात एआईएमआईएम प्रत्याशी नफीस मंशा खान ने रविवार रात आयोजित एआईएमआईएम की आभार सभा में कही। दरअसल विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम से भी प्रत्याशी खड़ा किया गया था। रविवार रात पार्टी की ओर से इकबाल चौक में सभा की गई। जिसमें कांग्रेस भाजपा को लेकर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। प्रत्याशी रहे नफीस मंशा खान ने पिछले दिनों कांग्रेस की आभार सभा को लेकर कहा जो लोग मंच पर इससे पहले आकर बैठे थे वह घड़ियाली आंसू बहा रहे थे और उनके साथ बैठकर जो लोग रो रहे थे शायद उनके बाप के मरने के बाद भी वह रोए नहीं होंगे, इसी वजह से वह रो रहे थे। नफीस मंशा ने कहा एआईएमआईएम को बदनाम कर रहे हैं। मैं आज भी एआईएमआईएम में हूं कल भी खड़ा रहूंगा। स्टेज पर कुछ जादूगर आए थे जो जादू बताकर चले गए। जिनकी जिंदगी भाजपा में निकल गई वह अब कांग्रेस को जिताने की बात कर रहे थे। ऐसा क्या हो गया कि आज उनके मन में कांग्रेस में काम करने के लिए लालच आ गया। कितने पावरलूम वालों का भला किया। सिर्फ अपना घर भरा। निर्दलीय पार्षद कांग्रेस को हराकर चुनाव जीते थे। क्या गांधी जी इतने भारी पड़ गए कि वह उनके समर्थन में आ गए। वह समझते हैं कि हम पैसा लेते हैं और काम करते हैं। लोगों को बेच देते है, लेकिन हकीकत यह है कि जिन लोगों ने मुझे वोट दिए वह मेरी एक चाय के भी दागदार नहीं है। कुछ लोग खुद को सरपरस्त समझते हैं उन्होने मुसलमानों को बेचा है और बदनाम एआईएमआईएम को किया जाता है।
नफीस मंशा ने कहा निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के खिलाफ किसी ने कुछ कहा क्या। भाजपा ने टिकट नहीं दिया इसलिए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। हमने भी अल्पसख्यक से टिकट मांगा नहीं दिया तो हमने बता दिया अल्पसंख्यक क्या है। खैराती बाजार में पिछले दिनों बारिश का पानी आया था। पूछिए उनसे कि क्या वहां विधायक आए थे क्या, लेकिन आप उनसे नहीं पूछ सकते, क्योंकि आपके बीच बैठे दलालों ने पूछने की यह ताकत आप से छीन ली है। सभा को शहर अध्यक्ष जहीर उद्दीन शेख सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।