25.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
25.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरहड़ताल: बस चालक-परिचालकों ने किया हिट एंड रन कानून का विरोध
Burhānpur
scattered clouds
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
43 %
0.9kmh
45 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

हड़ताल: बस चालक-परिचालकों ने किया हिट एंड रन कानून का विरोध

  • बसों के खड़ा होने से सैकड़ों यात्री बस स्टैंड पर भटकते रहे

बुरहानपुर। सोमवार को रोडवेज और ट्रक चालकों ने नए कानून में चालकों के लिए सजा और जुर्माने के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर पुष्पक बस स्टैंड पर बसों को खड़ा कर दिया। यहाँ बस चालक और परिचालकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कानून का विरोध किया। हड़ताल से वहां पहुंची सवारियों को भटकना पड़ रहा है।
विभिन्न रूट पर जाने वाली बसों के खड़ा होने से सैकड़ों यात्री बस स्टैंड पर भटकते रहे।
हड़ताल से परेशान यात्री
इंडियन पीनल कोड (आइपीसी) अब (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं में संशोधन के विरोध में रोडवेज चालकों और व्यवसायिक वाहनों के चालकों सोमवार को हड़ताल कर दी। इससे शहर और देहात के बस अड्डों पर पहुंचे यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए परेशान रहे। किसी को परीक्षा तो किसी को घर पहुंचने की जल्दी थी।
सारथी बस चालक, परिचालक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मिलिंद चौधरी ने कहा भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों में नियम सख्त हो गए हैं. नए नियम के तहत हिट एंड रन के केस में वाहन चालक पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान का विरोध किया है।
मोदी सरकार काले कानून बना कर देश को गुलामी की ओर ले जा रही है -रघुवंशी
2014 से आज तक शायद ही एक भी ऐसा वर्ष आया हो जबकि मोदी सरकार ने कोई विवादास्पद, जनता को गरीबी की ओर धकेलने वाला कानून ना बनाया हो, देश की जनता कैसे बर्बाद हो एक मात्र लक्ष्य लेकर चलने वाली देश की इस जनविरोधी सरकार द्वारा फिर एक बार काला कानून लेकर देश को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त आरोप लगाये कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने आज केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में सारथी चालक संगठन बुरहानपुर के हड़ताल को समर्थन देने पहुचे।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की एव समस्त हड़तालियों को समर्थन देने का वादा कर कहा कि उनकी हर लड़ाई में वे बराबर शामिल रहेंगे,ओर जब तक ये काला कानून वापस नही होता जमीनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अकील औलिया, सचिन व्यास, मुशर्रफ खान, मिलिंद चौधरी, अजय जोशी, राजेश पवार एवं समस्त ड्राइवर कंडक्टर भी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img